उर्फी जावेद का नया लुक देख फैंस ने समोसे से कर दी तुलना,इंटरनेट पर ट्रेंड हुआ एक्ट्रेस का ये अद्भुत लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद का नया लुक देख फैंस ने समोसे से कर दी तुलना,इंटरनेट पर ट्रेंड हुआ एक्ट्रेस का ये अद्भुत लुक

छोटे परदे की फेमस फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी कपड़ो को लेकर

छोटे परदे की फेमस फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी कपड़ो को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वही उर्फी हमेशा इस बात के लिए ट्रोल होती है की वो भरपूर कपडे नहीं पहनती हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला जहां उर्फी भरपूर कपडे में नजर आ रही हैं। लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस को यूजर्स जमकर ट्रोल करते हुए दिख रहे हैं। 
1671350058 277931507 1285873908607805 5620686070707791590 n
दरअसल अदाकारा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस उर्फी जावेद वी शेप वाले टॉप में नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस के इस टॉप में एक बड़ा सा कॉलर है। अदाकारा का ये फुल स्लीव टॉप देख हर कोई सोच रहा है कि भला ये बदलाव कैसे हुआ।अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए इस वीडियो में अदाकारा उर्फी जावेद स्टूल पर बैठी दिख रही हैं। साथ ही अदाकारा ने अपने इस यैलो टॉप के साथ व्हाइट कलर की पैंट कैरी की है। इसके साथ अदाकारा हाई हील वाली गोल्डन सैंडल पहने दिख रही हैं।

वही अब उर्फी के इस अतरंगी कपड़ो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कुछ लोग तो उर्फी के इस कपड़ो की तारीफ करते दिख रहे है। तो वही कुछ लोग इसके लिए एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। और उर्फी को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही यह पहली बार नहीं है जब उर्फी के ड्रेस पर इस तरह के कमेंट किया जा रहा हैं। बल्कि उर्फी के फोटो अपलोड करते के साथ ही यूजर्स इसी तरह के कमेंट करते हुए नजर आते हैं। 
1671350103 278470861 160398533094017 7577248115268406614 n
1671351865 capture
अदाकारा उर्फी जावेद के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर कहा, ‘ये क्या तिरपाल पहन लिया है।’ जबकि एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, ‘ये आज समोसा बनकर क्यों बैठी है आज?’ तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा की- यह किस की लंगोट गले में डाल ली हैं। 
1671351876 capture 2
1671350118 279530095 1096330587595092 2917140117224531378 n
तो वही कुछ लोग उर्फी की तारीफ करते हुए लिख रहे है की- ‘लगता है उर्फी सुधर गयी हैं’ तो वही एक यूजर ने लिखा- आज अजीब तो नहीं लग रहा उर्फी पुरे कपड़े में। वही इस तरह के ढेरो अजीबो-गरीब कमेंट एक्ट्रेस की तस्वीर पर देखने को मिल रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।