अब्दू रोजिक की पीठ पर लिखे भद्दे मैसेज को देख भड़की उनकी टीम, स्टेटमेंट जारी कर जताई नाराज़गी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब्दू रोजिक की पीठ पर लिखे भद्दे मैसेज को देख भड़की उनकी टीम, स्टेटमेंट जारी कर जताई नाराज़गी

अब्दू ने बर्थडे सरप्राइज के तौर पर अपनी बॉडी पर ‘आई लव निम्मी’ लिखवाने की बात साजिद खान

बिग बॉस 16 में हाल ही में एक ऐसा किस्सा हुआ था जिसने सभी को हंसा-हंसा कर पागल कर दिया था। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें इस पूरे मामले पर बड़ा गुस्सा आया था। ये पूरा मामला बिग बॉस 16 के सबसे क्यूट  और सबके फेवरेट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक से जुड़ा है। दरअसल, हाल ही में निमृत कौर अहलूवालिया का बर्थडे आया था जिन्हें अब्दू सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं। 
1671175721 bigg boss 16 abdu rozik reveals he was in love with nimrit kaur ahluwalia pic courtesy twitter
अब्दू कई बार कह चुके हैं कि उन्हें निमृत से प्यार हो गया है। ऐसे में अपनी क्रश का बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए अब्दू ने एक खास ट्रिक निकली थी। बर्थडे सरप्राइज के तौर पर उन्होंने अपनी बॉडी पर ‘हैप्पी बर्थडे’ और ‘आई लव निम्मी’ लिखवाने की बात साजिद खान से कही थी, लेकिन उन्होंने ‘आई लव निम्मी’ की जगह कुछ और ही लिख दिया था। जिसकी वजह से अब्दू और बिग बॉस के फैंस तो नाराज थे ही, लेकिन अब इस हरकत पर अब्दू रोजिक के मैनेजर का भी गुस्सा फूट पड़ा है। 
1671176079 161222054550 639c060e46f4aabdu rozik
अब अब्दू रोजिक के मैनेजर का एक स्टेटमेंट सामने आया है। इस स्टेटमेंट में लिखा है, ‘The IFCM टीम दुखी और हैरान है कि, बिग बॉस हाउस में उनके क्लाइंट अब्दू रोजिक के साथ गलत भेदभावपूर्ण तरीके से पेश आया जा रहा है। चालाकी की रणनीति और अपने फायदे के लिए किसी मासूम की भावना के साथ खेलना गलत है, खासकर ऐसे व्यक्ति के साथ, जो किसी एक्टिविटी के पीछे की वजह को पूरी तरह से नहीं समझते हैं और इसी सादगी और मासूमियत का फायदा उठाया जा रहा है।’
1671175701 abdu
आगे स्टेटमेंट में लिखा है, ‘नेशनल टेलीविजन पर हालिया एपिसोड में जो दिखाया गया, उसे देख हमारा दिल टूट गया है। अब्दू की पीठ पर बिना उन्हें एक्सप्लेन किए, ऐसे शब्द लिखना उनके भरोसे और ईमानदारी का उल्लंघन है। हम इस तरह के व्यवहार की निंदा करते हैं, साथ ही हमें खुशी है कि उन्हें ऑडियंस और फैंस से इतना प्यार मिल रहा है। अब्दू विदेश में हैं और हम कंटेस्टेंट्स से मानवता दिखाने की उम्मीद करते हैं।’
1671175896 abdu (1)
‘वो इंडिया में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, न कि नेशनल टेलीविजन पर मजाक बनने आए हैं। ये वाकई सवाल खड़े कर रहा है कि अब तक किसी ने उनसे माफी मांगने या उन्हें एक्सप्लनेशन देने की ज़रूरत नहीं समझी, बल्कि इसके बजाय सभी ने इस बुलइंग में पार्टिसिपेट किया और पब्लिकली उसका मजाक बनाया। हम उम्मीद करते हैं कि, रिएलिटी शो के मेकर्स नैतिक रूप से गलत फुटेज को दिखाने की बजाय सावधानी बरतेंगे और इस तरह के बिहेवियर के खिलाफ एक्शन लेंगे।’ वही आज के एपिसोड में सलमान खान इस मज़ाक के लिए साजिद खान की भी क्लास भी लगाते नज़र आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।