जर्सी देख कियारा आडवाणी ने की शाहिद कपूर की तारीफ, फिर दिखा कबीर सिंह और प्रीती का मोमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जर्सी देख कियारा आडवाणी ने की शाहिद कपूर की तारीफ, फिर दिखा कबीर सिंह और प्रीती का मोमेंट

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में कियारा आडवाणी

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म पर ऑडियंस का ज़बरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। वही फैंस के साथ- साथ बॉलीवुड सितारे भी शाहिद कपूर की इस फिल्म की तारीफों के पुल बांधने में लगे हुए है।
1650614742 shahid kapoor main 3
ऐसे में कियारा आडवाणी ने को ये फिल्म इतनी पसंद आई कि इसे देखने के बाद वो शाहिद कपूर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यार भरा नोट भी शेयर किया।
1650614581 shahid kiara main
कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मेरे प्यारे शाहिद कपूर, आप बहुत खास हैं, आपको अर्जुन के रूप में देखना किसी जादू से कम नहीं है। आपने इसको इतना बेहतरीन कैसे बना दिया।’ साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी टीम की प्रशंसा की और निर्देशक को इस खूबसूरत फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं।
1650613728 278855766 1391431384705708 3002018642110274160 n
वहीं, शाहिद कपूर ने फिल्म कबीर सिंह की अपनी को-स्टार के मैसेज का जबाव देते हुए लिखा, ‘मेरी प्यारी प्रीति आपके शब्द कबीर के दिेल में हमेशा रहेंगे, तू मेरी बंदी है।’
1650613741 278825191 390338679637528 7858836007099270141 n
आपको बता दें, ‘तू मेरी बंदी है’ यह ‘कबीर सिंह’ का फेमस डायलॉग है। फैंस को इस फिल्म में शाहिद और कियारा की जोड़ी खूब पसंद आई थी। ऐसे में शाहिद कपूर के इस रिएक्शन ने फैंस को एक बार फिर कबीर सिंह की याद दिला दी। 
1650614485 jersey movie download tamilrockers
वही बात अगर फिल्म ‘जर्सी’ की करें तो इस फिल्म में शाहिद और मृणाल के अलावा, एक्टर के पिता और अनुभवी अभिनेता पंकज कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म में शाहिद एक असफल क्रिकेटर की भूमिका निभाते नजर आ रहे है जो 36 साल की उम्र में अपने बेटे के लिए मैदान में उतरता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।