CID के दया की पत्नी की खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें देखकर आप भी हो जायेंगे उनके दीवाने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CID के दया की पत्नी की खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें देखकर आप भी हो जायेंगे उनके दीवाने

NULL

सोनी टीवी का सबसे पुराना शो सीआईडी दो दशक से टीवी पर अपनी धाक बनाए रखा हुआ है। सीआईडी के सारे ही कलाकार दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा फेमस हो चुके हैं।

cid

इस शो के डायलॉग भी बहुत ज्यादा फेमस हो चुके हैं। सीआईडी शो में एक कलाकार इंस्पेक्टर दया हैं जिनका डायलॉग ‘दरवाजा तोड़ तो दया’ यह बच्चे से लेकर बूढ़ों तक फेमस हो चुका है।

daya

सीआईडी शो में एसीपी से लेकर इंस्पेक्टर दया और अभिजीत के किरदार दर्शकों के बीच में काफी बस चुके हैं। आलम तो यह हो चुका है कि लोग इनके असली नाम से नहीं जानते हैं बल्कि इन्हीं यही सीरियल के किरदारों के नामों से जानते हैं।

4 31

आज हम आपको इंस्पेक्टर दया की पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाएंगे। आपको बता दें कि दया का असली नाम दयानंद शेट्टी है और इनकी पत्नी का नाम स्मिता शेट्टी है।

5 29

यह बता दें कि यह बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन नहीं है। सीआईडी में दया का दमदार और पॉवरफुल रोल करके दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है।

6 21

दया इस सीरियल में दरवाजे तोडऩे की वजह से बहुत ज्यादा फेमस हुए हैं। इनकी इसी वजह से क्रिमिनल इनसे डरते भी हैं।

7 23

दया को देखकर लोगों यह भी सोचते हैं कि वह अपने रियल लाइफ में भी दरवाजा तोड़ते होंगे। शायद आप यह जानते होंगे कि दया एक स्पोट्र्सपर्सन भी रह चुके हैं। दया को पैर में चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्हें स्पोट्र्स छोडऩा पड़ा था।

8 22दया का नाम एक्ट्रेस मोना केसाथ भी जुड़ चुका है। एक्ट्रेस मोना टीवी इंडस्ट्री की जानी -मानी एक्ट्रेस हैं और वह शादी से पहले ही मां बन गई थीं।

9 12

उस समय दया पर उसी बच्चे के पिता का आरोप भी लगा था लेकिन उस समय दया और मोना दोनों ने ही मीडिया के सामने कुछ नहीं बोला था।

9 13

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।