Suhana Khan को साड़ी में देख पापा Shahrukh Khan ने पूछा ऐसा सवाल कि खुल गया बेटी का राज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Suhana Khan को साड़ी में देख पापा Shahrukh Khan ने पूछा ऐसा सवाल कि खुल गया बेटी का राज़

बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख खान की बेटी सुहाना आजकल खूब सुर्खियों में है। सुहाना बैक-टू-बैक

इन दिनों में बॉलीवुड में
दिवाली पार्टी की धूम दिखाई दे रही है। बी-टॉउन के गलियारों में स्टार्स अपने
दिवाली लुक से जलवे बिखेर रहे हैं। स्टार्स के साथ-साथ इस बार दिवाली पार्टी में
स्टार्सकिड्स की भी खूब धूम मची हुई है। बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख खान
की बेटी सुहाना आजकल खूब सुर्खियों में है। सुहाना बैक-टू-बैक कई स्टार्स की दिवाली
पार्टी में स्पॉट की गई है। लेकिन खास बात ये रही कि सुहाना इन पार्टीज में साड़ी
पहने दिखाई दी। हाल ही में सुहाना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसपर शाहरुख
के कमेंट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

1666506060 img 7369

हाल ही में सुहाना खान फैशन
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में पहुंची थी। सुहाना इस पार्टी में गोल्डन
शिमरी साड़ी पहने पहुंची थी। सोशल मीडिया पर सुहाना की वीडियो खूब वायरल हो रही
थी। सोशल मीडिया यूर्जस स्टारकिड की तुलना दीपिका पादपकोण से करते हुए दिखाई दिए।
सुहाना ने अपने साड़ी लुक को लेकर खूब लाइमलाइट बटोरी।

1666506109 mpbreaking40502082

सुहाना ने साड़ी पहने
अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की है। सुहाना की इस पोस्ट पर लोग जमकर
प्यार लुटा रहे हैं। ऐसे में किंग खान पीछे क्यूं रहते। पिछले कुछ दिनों से शाहरुख
अपने बच्चों के फोटोज पर कमेंट पर खूब चर्चा में बने हुए है। इसबार भी ऐसा ही हुआ बेटी
की फोटो देख शाहरुख खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए और भला रोकते भी कैसे
सुहाना फोटोज में इतनी खूबसूरत लग ही रही हैं।

किंग खान ने बेटी सुहाना
की साड़ी में फोटोज देख कमेंट में लिखा कि,
जिस स्पीड से वो बड़े होते हैं समय के नियमों को खारिज कर
देते हैं…बहुत खूबसूरत।” शाहरुख ने आगे सुहाना से पूछा कि ये साड़ी आपने खुद से
बांधी है
?

1666506176 92e58c534b4e23c718f93f8ff388750c1666451467555464 original

जिसका जवाब देते हुए सुहाना
ने लिखा कि
लव यू…आप जानते हैं,
ये मेरे लिए मां ने किया है।” बता दें कि सुहाना
जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है। सुहाना जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से
बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार है। फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर और अगस्तया नंदा
भी डेब्यू कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।