चिपके बालों में 'Shahnaz Gill' को देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस, दीपिका के लुक को कॉपी करती दिखी एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चिपके बालों में ‘Shahnaz Gill’ को देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस, दीपिका के लुक को कॉपी करती दिखी एक्ट्रेस

बीती रात हंगामा स्टाइल आइकोनिक अवार्ड्स में नज़र आयी शहनाज़ गिल के लुक ने जहां एक ओर सभी

बीती रात मुंबई में हुए हंगामा स्टाइल आइकोनिक अवार्ड्स 2023 में बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने लुक से अवार्ड नाईट में जान भर दी तो वही खुद को पंजाब की कटरीना कैफ बोलने वाली शहनाज़ गिल भी इस अवार्ड नाईट में अपने हुस्न के जलवे बिखेरती नज़र आई। बिग बॉस 13 के घर से अपना नाम बनाने वाली शहनाज़ गिल को आज हर एक व्यक्ति जानता हैं। 
सोशल मीडिया से लेकर उनके फैंस के दिलो तक आज एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं। वह जहां भी जाती हैं तो मानो पूरी लाइमलाइट लूट लेती हैं। अब ऐसे ही एक इवेंट में वो 24 मार्च की बीती रात को पहुंची और वहां भी स्पॉट होते ही पूरी महफिल उन्होंने लूट ली। हालांकि कुछ ने उन्हें नापसंद भी किया क्योंकि उनका वो लुक कई लोगो को काफी हद तक बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कॉपी लग रहा था और कुछ को वो इस मेकअप में जच नहीं रही थीं।
शहनाज गिल के लुक पर सामने आया रिएक्शन
शहनाज गिल के तमाम वीडियोज सोशल मीडिया पर छाने लगे तो वही कई लोगों के इस पर रिएक्शन भी सामने आने लगे। ब्लैक अटायर में देख शहनाज को एक यूजर ने लिखा- “राइजिंग स्टार ऑफ बॉलीवुड। एक ने कहा- ब्यूटी इन ब्लैक”। वहीं एक यूजर ने कहा- “मुझे ये कभी कभी बहुत मासूम लगती है लेकिन कभी कभी बहुत चालाक”। एक ने कहा- “यह थोड़ा-सा दीपिका पादुकोण के ऑस्कर लुक की कॉपी है। शहनाज को इसे कुछ समय बाद पहनना चाहिए था”। हालाँकि लोग उनके लुक को मिलेजुले रिएक्शन दे रहे हैं। कोई उनके लुक की तारीफे कर रहा हैं तो कोई उनके लुक को कोपिड भी बता रहा हैं। 
बिग बॉस 13 से मिली पहचान 
1679730812 sidharth shehnaaz 759
शहनाज गिल को बिग बॉस 13 से पहले पंजाबी इंडस्ट्री में ज्यादा जाना जाता था। लेकिन जब वो इस शो का हिस्सा बनीं और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनका रियल बॉन्ड देश की जनता को भाने लगा तो वह सबके दिलों पर राज करने लगीं इस शो से उनके करियर को भी एक मुकाम हासिल हुआ और देखते ही देखते आज वह कामयाबी की इस उचाई पर हैं। उनकी वो खट्टी-मीठी बातें, अदब से पेश आना, वाकई फैन्स को खूब पसंद आता है। हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहता है। पैपाराजी भी उन्हें देखते ही घेर लेते हैं। ऐसे ही एक इवेंट के दौरान हुआ। जब उन्होंने रेड कार्पेट पर शिरकत की तो वह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गईं और सबकी नज़रे उनपर आ टिक गई।
शहनाज गिल वर्क फ्रंट 
1679730843 shehnaazgill1200 1
बता दें कि शहनाज गिल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं जिसमे वह सलमान खान संग नज़र आएँगी। ये बॉलीवुड में उनकी डेब्यू मूवी है जो कि ईद के मौके पर सेनिमाघरों में 21 अप्रैल 2023 को उतरेंगी। इसमें इनके अलावा सलमाम खान, पूजा हेगड़े, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।