रश्मिका मंदाना के लेटेस्ट लुक को देख याद आई K3G की 'पू' उर्फ करीना कपूर, देेखिए तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रश्मिका मंदाना के लेटेस्ट लुक को देख याद आई K3G की ‘पू’ उर्फ करीना कपूर, देेखिए तस्वीरें

रश्मिका मंदाना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो कलरफुल जैकेट के साथ दो

अभिनेत्री रश्मिका
मंदाना ने सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज में अपनी शानदार एक्टिंग के बाद फिल्मी
दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बना ली है। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक रश्मिका हर
डायरेक्टर की पहली पसंद बन गई हैं। यही वजह है कि एक्ट्रेस के हाथ कई सारे बॉलीवुड
प्रोजेक्ट भी लग गए है। वहीं हाल ही में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गुडबाय से
रश्मिका अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं।

Rashmika Mandanna wears two different heels; Makes Kareena Kapoor's K3G  fashion faux pas a trend again | PINKVILLA

रश्मिका अपनी
एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस के लिए भी काफी फेमस हैं। अदाकारा हर बार अपने स्टाइल
में कुछ ना कुछ बदलाव करती हैं। अपने लुक्स को लेकर वह आए दिन सुर्खियों में छाई
रहती हैं। एक बार फिर रश्मिका मंदाना अपने फैशन स्टेटमेंट की वजह से लाइमलाइट में
बनी हुई हैं लेकिन इस बार अदाकारा ने अपने स्टाइल से सबको ओजी क्वीन करीना कपूर की
याद दिला दी है।

1665992624 v

कभी खुशी कभी गम में
दो अलग-अलग हील्स पहने वाली करीना कपूर उर्फ पू तो सभी को याद होगी।  फिल्म में करीना कपूर एक सीन में दो अलग-अलग
हील्स पहने नजर आई थी। करीना का वो स्टाइल रनवे और फैशन वीक में मोस्ट फेशन ट्रेंड
बन गया था। ना सिर्फ फैशन वीक बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स तक इस मिसमैच शू ट्रेंड को
फॉलो करते नजर आए थे।

1665992635 253724877 613889419966224 8912460318873347214 n

दीपिका पादुकोण भी
एक बार मिसमैच शू ट्रेंड को लेकर अपना प्यार फ्लॉन्ट करती दिखीं थी। वहीं अब सालों
बाद इस मिसमैच शू ट्रेंड को रश्मिका मंदाना एक बार फिर फैशन की दुनिया में चर्चा
में ले आई हैं। हाल ही में रश्मिका एक इवेंट में दो अलग-अलग कलर की हील्स पहनकर
पहुंचकर सब की अटेंशन अपनी तरफ खींच ली। साउथ अदाकारा की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया
पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Rashmika Mandanna wears two different heels; Makes Kareena Kapoor's K3G  fashion faux pas a trend again | PINKVILLA

इस इवेंट में सबकी
नजरें सिर्फ रश्मिका पर ही अटक गई थी। दरअसल, रश्मिका इवेंट में डेनिम और व्हाइट
टी-शर्ट के साथ मल्टीकलर जैकेट कैरी किया था। इस वजह से रश्मिका इवेंट में सेंटर
ऑफ अट्रेक्शन बनी दिखीं। वहीं इस मल्टीकलर जैकेट के साथ ही उन्होंने पिंक और ब्लू
कलर की दो अलग-अलग हील्स पहन रखी थी। अपने इस अतरंगी अवतार में भी रश्मिका काफी स्टाइलिश
लग रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।