राज कुंद्रा को देखते ही गुस्से में चिल्लाईं शिल्पा शेट्टी, बोलीं- पर‍िवार की बदनामी कर दी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज कुंद्रा को देखते ही गुस्से में चिल्लाईं शिल्पा शेट्टी, बोलीं- पर‍िवार की बदनामी कर दी

पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट राज कुंद्रा की मुश्क‍िलें अभी और भी बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके व्हाट्सएप

पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट राज कुंद्रा की मुश्क‍िलें अभी और भी बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके व्हाट्सएप चैट, फोन, चश्मदीद गवाहों के बयान सब राज के इस राज को खोल रहे हैं। इसी मामले में 23 जुलाई को राज की पत्नी एक्ट्रेस श‍िल्पा शेट्टी से पूछताछ की गई। क्राइम ब्रांच ने श‍िल्पा के घर जाकर उनसे राज के पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने और ऐप पर अपलोड करने से जुड़े सवाल किए। लेक‍िन उस दिन जब क्राइम ब्रांच, राज को साथ लेकर श‍िल्पा के पास पहुंची तब एक्ट्रेस का रिएक्शन कैसा था, जानें। 
1627368967 shilpa shetty has been associated with controversies from connection with
 बताया जा रहा है जैसे ही क्राइम ब्रांच जुहू स्थ‍ित श‍िल्पा के घर पहुंचीं तो श‍िल्पा राज को देख गुस्से से चीख पड़ीं।जी दरअसल वह चिल्लाते हुए राज से कहती नजर आईं कि इस केस ने पर‍िवार की बदनामी कर दी है, कई एंडोर्समेंट, बिजनेस डील्स हाथ से निकल गए हैं। इस दौरान श‍िल्पा से छह घंटे तक पूछताछ की गई और उनका बयान रिकॉर्ड किया गया। हाल ही में क्राइम ब्रांच के सीन‍ियर ऑफ‍िसर का कहना है कि ‘इस केस में श‍िल्पा शेट्टी का कोई रोल नहीं है। अब तक इस केस में उनकी इन्वॉल्वमेंट नहीं मिली है। इसल‍िए हम उनसे दोबारा कोई सवाल नहीं पूछने वाले हैं।’ आप सभी को बता दें कि राज के अरेस्ट के बाद से ही श‍िल्पा बेहद टूट चुकी थीं और इसी के चलते उनका गुस्सा, हैरानी, बौखलाहट, सब राज को देखते ही निकल पड़ा था।
1627368950 986093 shilpa shetty raj kundra
बताया जा रहा है उस दिन राज को देखते ही वह अपना आपा खो बैठी और खूब रोई। वहीँ राज पर चिल्लाते हुए उन्होंने राज से कहा कि, ‘ये सब क्यों किया।’ इसी के साथ शिल्पा ने राज से यह भी कहा कि, ‘पर‍िवार की बदनामी के अलावा कई बिजनेस डील्स अब कैंसल हो गए हैं।’ इस दौरान राज शिल्पा से खुद को बेगुनाह बता रहे थे और कह रहे थे कि उनके ख‍िलाफ बना इस केस का कोई आधार नहीं है। आपको बता दें कि श‍िल्पा भले ही राज पर भड़की हुई थीं, लेक‍िन बाद में उन्होंने पति का ही पक्ष लिया और कहा कि राज अडल्ट कंटेंट नहीं बनाते हैं। जी दरअसल श‍िल्पा ने बताया कि हॉटशॉट्स ऐप से उनका कोई लेना-देना नहीं है और अडल्ट और एरॉट‍िका दोनों अलग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।