नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देख धड़का लड़को का भी दिल, लेकिन अब एक्टर से ज़्यादा क्रेडिट ले गया ये शख्स! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देख धड़का लड़को का भी दिल, लेकिन अब एक्टर से ज़्यादा क्रेडिट ले गया ये शख्स!

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया अपने नाम कर लिया है। जबसे उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट से उनका नया लुक

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया अपने नाम कर लिया है। जबसे उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट से उनका नया लुक सामने आया है, हर कोई उन्हीं की बात कर रहा है। इस बार एक्टर ने लड़को का भी दिल धड़का दिया है। दरअसल, हाल ही में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म ‘हड्डी’ से उनका एक नया लुक सामने आया है जिसमें वो ट्रांसजेंडर के अवतार में नज़र आ रहे हैं। 
1671430680 haddi
इस बार नवाज लाल बनारसी साड़ी, लाल बिंदी, हेवी मेकअप और हेवी ज्वेलरी पहने अपनी आंखों से अदाएं दिखा रहे हैं। उन्हें इस तस्वीर में देख अब फैंस एक्टर पर फ़िदा हो गए हैं। हर कोई उनकी तारीफें करता हुआ नज़र आ रहा है। आपको बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे काबिल सितारों में से एक हैं ऐसे में इस किरदार में भी वो पूरी तरह से ढले हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं, उनका ये लुक देख फैंस उनसे काफी इम्प्रेस हो गए हैं। हर कोई यही कहता नज़र आ रहा है कि ये बंदा तो ऑस्कर डिजर्व करता है। 

फैंस एक्टर की पोस्ट पर कमेंट कर उनके काम की तारीफ कर रहे हैं लेकिन इसी बीच एक शख्स है जो नवाज का सारा क्रेडिट खा गया। दरअसल, जहां सभी लोग एक्टर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ऐसे भी हैं जिन्होंने एक्टर के इस लुक के लिए किसी और को क्रेडिट दे दिया है। आपको बता दें, अब लोगो का कहना है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ये ट्रांसफॉर्मेशन देने के लिए उनके मेकअप आर्टिस्ट को भी क्रेडिट मिलना चाहिए। 

ऐसे में एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘नवाज अच्छे दिख रहे हैं लेकिन इस लुक के लिए मेकअप आर्टिस्ट को ऑस्कर मिलना चाहिए।’ तो किसी ने लिखा, ‘भले ही नवाज अच्छे एक्टर होंगे… लेकिन इस केस में क्रेडिट मेकअप आर्टिस्ट को जाता है… उन्होंने ज़बरदस्त काम किया है।’ तो कोई बोला, ‘उनके मेकअप आर्टिस्ट, कॉस्ट्यूम आर्टिस्ट और नवाजुद्दीन सर ऑस्कर डिजर्व करते हैं।’

1671430068 whatsapp image 2022 12 19 at 10.36.29 am
1671430085 whatsapp image 2022 12 19 at 10.36.52 am
1671430110 whatsapp image 2022 12 19 at 10.37.08 am
1671430132 whatsapp image 2022 12 19 at 10.37.32 am
अब सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ये ट्रांसफॉर्मेशन देने के लिए हेयर, मेकअप, लाइटिंग और कैमरामैन जैसे लोगों को अप्रिशिएट किया गया है। ‘हड्डी’ के इस नए लुक में वाकई नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पहली नजर में पहचानना मुश्किल है। वहीं, बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म ‘हड्डी’ 23 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।