Salman Khan की पार्टी में Katrina Kaif को अनारकली सूट में देख फैंस ने लगाए प्रेगनेंसी के कयास, कहा- 'वजन बढ़ गया' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan की पार्टी में Katrina Kaif को अनारकली सूट में देख फैंस ने लगाए प्रेगनेंसी के कयास, कहा- ‘वजन बढ़ गया’

बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली कटरीना कैफ इन दिनों अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ से ज्यादा

बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली कटरीना कैफ इन दिनों अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल कटरीना इन दिनों अपने पति विक्की कौशल और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन इस बीच काफी दिनों के बाद कटरीना को सलमान खान के ईद पार्टी में स्पॉट किया गया हैं। जहां कटरीना के ड्रेस को देख फैंस प्रेगनेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। 
1682246738 333104387 1573046903202095 5849349588040590558 n
दरअसल हाल ही में कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया हैं। जिसमे एक्ट्रेस बेग फ्लोर लेंथ का अनारकली सूट पहनी हुई नजर आ रही हैं। जिसमें एक्ट्रेस अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद देती हुई भी दिखाई दे रही हैं। वही अब कटरीना को इस फैले हुए अनारकली सूट में देख फैंस प्रेगनेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। जहां एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। 

वही एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है की- ‘ऐसा क्यों लग रहा है की ये प्रेगनेंट है’, तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की-  ‘क्या कटरीना प्रेग्नेंट है क्योंकि मैं उन्हें पिछले कुछ दिनों से जिम में नहीं देख रहा हूं, वही एक यूजर ने तो कमेंट कर यह तक लिख दिया है की- कटरीना ने अपना कुछ वजन बढ़ा लिया है और वह फिलहाल किसी फिल्म की शूटिंग भी नहीं कर रही है।’  
1682246954 1
1682246960 2
1682246801 312785034 647519763687443 2765476646414048516 n
वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर यूजर्स लगातार कटरीना के प्रेगनेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दे की कटरीना और विक्की कौशल ने साल 2021 में बड़े की प्राइवेसी के साथ अपनी शादी रचाई थी। 
1682246815 318832352 876510553545048 3887986461203796308 n
जहां दोनों के शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों को ही न्योता दिया गया था। वही शादी के पहले इन दोनों के रिलेशन को लेकर भी कभी कोई रुमर सामने नहीं आई थी। हालांकि अब कटरीना के प्रेगनेंसी की खबरों में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।