Elvish Yadav को रोता देख पसीजा गैंगस्टर Goldy Brar का दिल, उठाई Salman से बदला लेने की जिम्मेदारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Elvish Yadav को रोता देख पसीजा गैंगस्टर Goldy Brar का दिल, उठाई Salman से बदला लेने की जिम्मेदारी

एल्विश यादव को एपिसोड में रोता देख सबका बुरा हाल है। ऐसे में अब खबर आई है कि

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ इस वक़्त सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में इस शो में ऐसा कुछ हुआ जिसके बाद सोशल मीडिया पर आग लग गई। वीकेंड का वार एपिसोड में पॉपुलर यूट्यूबेर एल्विश यादव का हाल देख उनकी आर्मी अब गुस्से से आग बबूला है। लगातार इस वक़्त सोशल मीडिया पर एल्विश यादव ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस एल्विश के सपोर्ट में खड़े नज़र आ रहे हैं। वहीं, सलमान खान ने जिस तरह से एपिसोड में उनकी क्लास लगाई सब वो देख भड़के हुए नज़र आ रहे हैं। 
1690800706 screenshot 18
एल्विश यादव को एपिसोड में रोता देख सबका बुरा हाल है। ऐसे में अब खबर आई है कि एल्विश यादव के आंसू देख अब एक गैंगस्टर का भी दिल पसीज उठा है। टेलीकास्ट हुआ एपिसोड देख सोशल मीडिया पर शो के होस्ट सलमान खान से फैंस नाराज़ हैं। ऐसे में अब एल्विश यादव को कथित तौर पर गैंगस्टर गोल्ड़ी बराड़ का सपोर्ट मिला है। जी हां, अब सलमान खान के पुराने दुश्मन गोल्ड़ी बराड़ ने एल्विश यादव को सपोर्ट करते हुए एक बार फिर सुपरस्टार की धमकी दी है। 
1690800696 screenshot 17
अब गोल्ड़ी बराड़ के पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद जहां एक तरफ सलमान के फैंस घबराए हुए नज़र आ रहे हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स मज़े लेते भी दिखाई दिए। बात अगर इस वायरल पोस्ट की करें तो इसपर पंजाबी में लिखा है, “ई जो बिग बॉस विच एल्विश यादव नाल बुरा बरताव होया ऐ, ईदी बदला लेन दी जिम्मेवारी माई लेंदा हा। एल्विश भाई यूं सिस्टम पे सिस्टम  करदा रहिए। कती सिस्टमम हैंग रखिए भाई। सलमान दी बु** ता मैं ही माररंगा।”
आपको बता दें, अबतक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये वायरल पोस्ट क्या सच में गोल्डी बराड़ ने ही किया है या ये फेक है। लेकिन इस पोस्ट के सामने आने के बाद सलमान खान की जान खतरे में बताई जा रही है।  फैंस इस वक़्त काफी टेंशन में नज़र आ रहे हैं। दरअसल, इससे पहले भी सलमान को गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। 
1690800734 199981
वहीं, बात अगर शो की करें तो, एल्विश ने शो की फीमेल कंटेस्टेंट बेबिका को अपशब्द कहे थे। ऐसे में सलमान खान ने नाराज होकर एल्विश की क्लास लगाई। सलमान खान ने इस दौरान उनकी फैन आर्मी का भी मज़ाक उड़ाया। जिसके बाद से सलमान खान से पूरी यूट्यूबर कम्युनिटी नाराज हो गई है। अब सोशल मीडिया पर सलमान खान की जमकर आलोचना की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।