लॉकअप फेम अंजलि
अरोड़ा के सोशल मीडिया पर चाहने वालों की कमी नहीं है। काचा बादामा गाने पर चंद
मिनटो की रील बनाकर अंजलि रातोंरात फेमस हो गई थी। सोशल मीडिया पर अंजलि की उस
काचा बादामा रील काफी वायरल हुई थी। उसके बाद अंजलि ने कंगना रनौत के शो लॉकअप में
एंट्री मारी। जहां लोगों को उन्हें जानने और समझने का मौका मिला। लॉक अप में भी
अंजलि काफी चर्चाओं में रहती थी।
लॉकअप के बाद से
अंजलि की फैन फॉलोइंग में काफी बढ़ोतरी हुई है। अब हर कोई अंजलि को जानता है और
उन्हें कई लोग उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं। अंजलि की फोटो और वीडियो का उनके
फैंस बड़ी बेताबी से इंतजार करते हैं। लेकिन इस बार अंजलि के लेटेस्ट फोटो पर
लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है।
अंजलि अरोड़ा ने
अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन
तस्वीरों में वह साड़ी में कातिलाना पोज दे रही हैं। साड़ी में अंजलि काफी खूबसूरत
और हसीन लग रही हैं, फैंस तो उन्हें उनका ये लुक देखकर एक बार फिर उन पर फिदा हो
गए है और उनकी तारीफों का पुल बांध रहे हैं।
मगर दूसरी तरफ
नेटिजन्स को अंजलि अरोड़ा का ये अवतार बिल्कुल रास नहीं आया है और वो उनका मजाक
उड़ा रहे है। कुछ लोग तो अंजलि की तुलना
कामवाली बाई से कर रहे हैं। अंजलि ने अपने फोटोशूट में साड़ी के पल्लू को हाथ में
थामे अलग-अलग पोज दे रही हैं। कभी वो उसे अपने सिर पर रखी नजर आ रही है तो कभी कमर
पर लगाते हुए।
बता दें कि कुछ वक्त
पहले अंजलि अरोड़ा का एक कथित
एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब लताड़ा
था और ट्रोल भी किया था। हालांकि एमएमएस लीक मामले पर अंजलि ने चुप्पी तोड़ते हुए
कहा था कि वो वीडियो फर्जी है। एमएमएस लीक मामले में अंजलि को लोग आज भी ट्रोल
करते रहते हैं।