लॉकअप फेम अंजलि अरोड़ा ने लाल साड़ी में दिए किलर पोज, फोटोशूट देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लॉकअप फेम अंजलि अरोड़ा ने लाल साड़ी में दिए किलर पोज, फोटोशूट देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

‘काचा बादाम’ फेम अंजलि अरोड़ा ने हाल ही अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो साड़ी में

लॉकअप फेम अंजलि
अरोड़ा के सोशल मीडिया पर चाहने वालों की कमी नहीं है। काचा बादामा गाने पर चंद
मिनटो की रील बनाकर अंजलि रातोंरात फेमस हो गई थी। सोशल मीडिया पर अंजलि की उस
काचा बादामा रील काफी वायरल हुई थी। उसके बाद अंजलि ने कंगना रनौत के शो लॉकअप में
एंट्री मारी। जहां लोगों को उन्हें जानने और समझने का मौका मिला। लॉक अप में भी
अंजलि काफी चर्चाओं में रहती थी।  

1665575838 310371299 511322214146779 7635582985165168398 n

लॉकअप के बाद से
अंजलि की फैन फॉलोइंग में काफी बढ़ोतरी हुई है। अब हर कोई अंजलि को जानता है और
उन्हें कई लोग उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं। अंजलि की फोटो और वीडियो का उनके
फैंस बड़ी बेताबी से इंतजार करते हैं। लेकिन इस बार अंजलि के लेटेस्ट फोटो पर
लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

1665575863 310966040 780609859690663 3858991342736287555 n

अंजलि अरोड़ा ने
अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन
तस्वीरों में वह साड़ी में कातिलाना पोज दे रही हैं। साड़ी में अंजलि काफी खूबसूरत
और हसीन लग रही हैं, फैंस तो उन्हें उनका ये लुक देखकर एक बार फिर उन पर फिदा हो
गए है और उनकी तारीफों का पुल बांध रहे हैं।

मगर दूसरी तरफ
नेटिजन्स को अंजलि अरोड़ा का ये अवतार बिल्कुल रास नहीं आया है और वो उनका मजाक
उड़ा रहे है। कुछ लोग तो अंजलि  की तुलना
कामवाली बाई से कर रहे हैं। अंजलि ने अपने फोटोशूट में साड़ी के पल्लू को हाथ में
थामे अलग-अलग पोज दे रही हैं। कभी वो उसे अपने सिर पर रखी नजर आ रही है तो कभी कमर
पर लगाते हुए।

1665576110 76172838 b727 4162 b724 6877e3fa1bf4

बता दें कि कुछ वक्त
पहले अंजलि अरोड़ा
का एक कथित
एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब लताड़ा
था और ट्रोल भी किया था। हालांकि एमएमएस लीक मामले पर अंजलि ने चुप्पी तोड़ते हुए
कहा था कि वो वीडियो फर्जी है। एमएमएस लीक मामले में अंजलि को लोग आज भी ट्रोल
करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।