अमीषा पटेल भले ही बॉलीवुड से दूर है लेकिन अभी उनकी फैन फोल्लोविंग कम नहीं हुई है। अमीषा आज भी अपने आइकोनिक करैक्टर्स के लिए जानी जाती है। आपको बता दे, उन्होंने 20 साल पहले ‘कहो न प्यार है’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। लेकिन उनकी ये फिल्म आज भी लोगो के दिल में बस्ती है।
इसका सबूत तब मिला जब हाल ही में अमीषा फ्लाइट से ट्रैवल करने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थीं, तभी एयरलाइन के स्टाफ मेंबर्स ने फिल्म कहो ना प्यार है के टाइटल सॉन्ग पर शानदार डांस परफॉर्मेंस दी जिसे देखकर वो काफी इमोशनल हो गईं।
इस वक़्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टाफ मेंबर कहो ना प्यार है गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, अमीषा परफॉर्मेंस देखने के दौरान इमोशनल हो जाती हैं। उनके आंखों से आंसू गिरने लगते हैं। कुछ देर अमीषा आंसू पोछती हैं और फिर स्टाफ मेंबर्स के साथ डांस करने लगती हैं।
अब ये वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। फैंस के बीच अमीषा के लिए दीवानगी वाकई देखने लायक है।