Must Have Footwear: Alia Bhatt के देखें ये स्टाइलिश Footwear जो हैं हर लुक के लिए Perfect - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Must Have Footwear: Alia Bhatt के देखें ये स्टाइलिश Footwear जो हैं हर लुक के लिए Perfect

आलिया भट्ट के फुटवियर: पार्टी से लेकर फॉर्मल लुक तक सब कुछ

Walk with confidence grace and a touch of pearl perfection ThrowbackAlia Bhatt in our iconic Pearl

आज हम आपके लिए आलिया भट्ट का फुटवियर कलेक्शन लेकर आए हैं, जो आपके पास जरूर होने चाहिए।

51185871 149064526015293 3902394422492988907 n

आलिया ने इसमें शॉर्ट ड्रेस के साथ हाई बूट्स पेयर किए हैं, जो पार्टी और विंटर्स में परफेक्ट हो सकते हैं।

A hop skip and a week away for the big big day

व्हाइट स्ट्रैपी सैंडल्स के साथ आलिया ने लॉन्ग ड्रेस पहनी है, जो उनके लुक को और स्टाइलिश बना रही है।

aliaabhatt in giuseppedimorabito official for gully boy music launch hair by hairbypriyanka make

आलिया भट्ट की तरह लड़कियां ऑप्शन में ट्रांसपेरेंट सैंडल्स रख सकती हैं, जो किसी भी वेस्टर्न आउटफिट पर परफेक्ट रहेगी

aliaabhatt for mami film festival Wearing osmanstudio topshop rings angana nanavaty misho

अगर आप कुछ फॉर्मल पैंट शर्ट पहन रही हैं या आलिया की तरह लुक ट्राई कर रही हैं, तो पॉइंटेड टो हील्स एक अच्छी चॉइस हो सकती हैं।

Suhana KhanSaree Poses: Suhana Khan से लेकर Shraddha Kapoor के देखें Quine Saree Poses 51679576 361914694659041 5375284757366451252 n

अगर आप अपने लुक को बोल्ड और हटकर दिखाना चाहती हैं, तो आलिया की तरह येलो PVC हील्स ट्राई कर सकती हैं।

punitbalanaofficial norajewels stoffastyle kalank promotions ethnicwear indianwear

वहीं अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी कर रही हैं, तो आपके लिए ये हील्स एकदम परफेक्ट रहेंगी।

The girl of our times aliaabhatt in punitbalanaofficial

कुछ लोगों को हील्स की आदत नहीं होती या फिर उनकी हाइट के कारण उन्हें हील्स पहनने की जरूरत नहीं होती, तो उनके मेटैलिक कोल्हापुरीज़ बेस्ट रहेंगी।

Must Have footwear

हर लड़की के फुटवियर कलेक्शन में ब्लैक स्नीकर्स होना एक कंफर्टेबल और ट्रेंडी ऑप्शन हो सकता है।

Must Have footwear

इसी तरह व्हाइट स्नीकर्स जीन्स और डेली वेयर के लिए अच्छी चॉइस हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।