साउथ सुपर स्टार एक्ट्रेस त्रिशा ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइल रेड साड़ी की ऑर्गेंजा साड़ी को क्लासिक हॉफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है
त्रिशा इस लुक में काफी खूबसूरत और रॉयल नजर आ रही हैं, आप भी त्रिशा कृष्णन की ये साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं, तो ग्लैम मेकअप लुक, कर्ली मैसी हेयर स्टाइल और खास व्हाइट डायमंड ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं
आजकल सिंपल और सुपर लाइटवेट साड़ियां काफी ट्रेंड कर रही हैं और सेलिब्रिटी के बीच काफी पॉपुलर हैं
इस लुक में एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन ने बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश शिमरी साड़ी को डीप यू नेक कट स्लीव्स मॉडर्न ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है
आप भी त्रिशा का ये साड़ी लुक खास पार्टी फंक्शन में मैसी पोनीटेल हेयरस्टाइल और ग्रीन कंट्रास्ट डायमंड ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं
तमिल एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन अक्सर खास इवेंट्स पर साड़ी स्टाइल करना पसंद करती हैं, और अपने यूनिक फैशन सेंस से हर लुक में खूबसूरत नजर आती हैं
ऐसे में त्रिशा के इस लुक की बात करें तो उन्होंने सॉफ्ट पिंक बनारसी साड़ी को स्टाइलिश कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है
एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश येलो सिल्क साड़ी को कैरी किया है, त्रिशा इस साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश नजर आ रही हैं
इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ियां आजकल काफी पॉपुलर और ट्रेंडी हैं, आप भी किसी खास इवेंट और फंक्शन पर मिनिमल लुक क्रिएट करना चाहती हैं
त्रिशा का ये येलो फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी लुक कंट्रास्ट ग्रीन ब्लाउज और ग्लैम मेकअप लुक के साथ कंप्लीट कर सकती हैं
तमिल एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन इस खास साड़ी लुक में एकदम साउथ इंडियन ब्यूटी नजर आ रही हैं, त्रिशा ने इस लुक में डार्क मेहरून कलर की खूबसूरत कांजीवरम साड़ी को सिंपल बोटनेक हाफ स्लीव्स गोल्डन ब्लाउज के साथ कैरी किया है
इस लुक में त्रिशा के मेकअप और हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को स्लीक लो बन में टाय करके फ्रेश गजरे से सजाया है