एक्ट्रेस Trisha Krishnan का खूबसूरत साड़ी कलेक्शन देख लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्ट्रेस Trisha Krishnan का खूबसूरत साड़ी कलेक्शन देख लें इंस्पिरेशन

3975719176570136498915097309046712236222783n

साउथ सुपर स्टार एक्ट्रेस त्रिशा ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइल रेड साड़ी की ऑर्गेंजा साड़ी को क्लासिक हॉफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है

39809719617478823023805108940882663510482799n

त्रिशा इस लुक में काफी खूबसूरत और रॉयल नजर आ रही हैं, आप भी त्रिशा कृष्णन की ये साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं, तो ग्लैम मेकअप लुक, कर्ली मैसी हेयर स्टाइल और खास व्हाइट डायमंड ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं

40524934310201579957613676691561135475193565n

आजकल सिंपल और सुपर लाइटवेट साड़ियां काफी ट्रेंड कर रही हैं और सेलिब्रिटी के बीच काफी पॉपुलर हैं

392874881704120071671743810408892820502801n

इस लुक में एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन ने बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश शिमरी साड़ी को डीप यू नेक कट स्लीव्स मॉडर्न ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है

40493213413462923260108585266026318618498971n

आप भी त्रिशा का ये साड़ी लुक खास पार्टी फंक्शन में मैसी पोनीटेल हेयरस्टाइल और ग्रीन कंट्रास्ट डायमंड ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं

3443527359796161530482783213895232353988408n

तमिल एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन अक्सर खास इवेंट्स पर साड़ी स्टाइल करना पसंद करती हैं, और अपने यूनिक फैशन सेंस से हर लुक में खूबसूरत नजर आती हैं

34434719411452569429954289151567301243745338n

ऐसे में त्रिशा के इस लुक की बात करें तो उन्होंने सॉफ्ट पिंक बनारसी साड़ी को स्टाइलिश कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है

3360365047838022697678051125352899509649594n

एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश येलो सिल्क साड़ी को कैरी किया है, त्रिशा इस साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश नजर आ रही हैं

34238635313257765246716353995577091273365500n

इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ियां आजकल काफी पॉपुलर और ट्रेंडी हैं, आप भी किसी खास इवेंट और फंक्शन पर मिनिमल लुक क्रिएट करना चाहती हैं

34252459234535603015757785197318609131598213n

त्रिशा का ये येलो फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी लुक कंट्रास्ट ग्रीन ब्लाउज और ग्लैम मेकअप लुक के साथ कंप्लीट कर सकती हैं

29247692031000812303039614925459595629271988n

तमिल एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन इस खास साड़ी लुक में एकदम साउथ इंडियन ब्यूटी नजर आ रही हैं, त्रिशा ने इस लुक में डार्क मेहरून कलर की खूबसूरत कांजीवरम साड़ी को सिंपल बोटनेक हाफ स्लीव्स गोल्डन ब्लाउज के साथ कैरी किया है

292604355180511257763504791998221955311359n

इस लुक में त्रिशा के मेकअप और हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को स्लीक लो बन में टाय करके फ्रेश गजरे से सजाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।