बीते शुक्रवार के दिन मशहूर निर्माता-निर्देशक सूरज बडज़ात्या के बेटे देवांश बडज़ात्या का वेडिंग रिसेप्शन हुआ था। जिसमें बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला। सूरज बडज़ात्या के बेटे की सिसेप्शन पार्टी में सलमान खान,माधुरी दीक्षित,शाहिद कपूर,कार्तिक आर्यन,हेमा मालिनी,रेखा,अनिल कपूर समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स पार्टी में चार चांद लगाने के लिए पहुंचे।
मशहूर निर्देशक सूरज बडज़ात्या राजश्री प्रोडक्शन हाउस के भी संचालक हैं। उनके दो बेटे हैं देवांश और अवनीश। देवांश की पत्नी का नाम नंदिनी है जिनके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। सूरज के बेटे देवांश भी डायरेक्टर बनना चाहते हैं।
बता दें कि देवांश और नंदिनी के वेडिंग रिसेप्शन की ग्रैंड पार्टी मुबंई में रखी गई थी। जिसमें बॉलीवुड की कई सारी हास्तियों ने शिरकत की। तो चालिए देखते हैं रिसेप्शन की कुछ बेहद शानदार तस्वीरें….
इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में वैसे सभी की निगाहें सलमान खान और माधुरी दीक्षित पर टिकी हुई थी। क्योंकि इन दोनों ही स्टार्स का सूरज बडज़ात्या के साथ खास रिश्ता रहा है। जी हां वो इस वजह से भी क्योंकि सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म है। इस फिल्म में माधुरी-सलमान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।
माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ रिसेप्शन पार्टी में पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस मरून कलर की साड़ी में एकदम रॉयल नजर आ रही थीं।
पार्टी में यूलिया वंतूर ने भी ट्रेडिशनल लुक में जलवें बिखेरें। एक्टे्रस ने पेस्टल ग्रीन लहंगे के साथ लाइट पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया हुआ था।
सोहेल खान भी पार्टी में पत्नी सीमा सचदेव के साथ पहुंचे।
इस रिसेप्शन पार्टी में अर्पिता खान अपने पति आयुष शर्मा के साथ पहुंची। अर्पिता अभी प्रेग्नेंट हैं उनको दूसरा बेबी होने वाल है।
देवांश बडज़ात्या की रिसेप्शन पार्टी में अभिषेक बच्चन भी पहुंचे। पार्टी में ब्लैक आउटफिट पहने अभिषेक काफी स्टन्निंग लग रहे थे।
रूप की मलिका रेखा ने भी रिसेप्शन पार्टी में शिरकत करी। पार्टी में एक्ट्रेस गोल्डन साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहने नजर आई।
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और सतीश कौशिक भी सूरज बडज़ात्या के काफी करीब हैं। वहीं पार्टी में दोनों स्टार्स पैपराजी को पोज देते हुए।
पार्टी में मोहनीश बहल भी अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ दिखाई दिए।
पति अनिल थडानी संग रवीना टंडन भी नजर आईं। रवीना ब्लैक-ग्रीन कलर के इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में खूबसूरत दिखीं।
सूरज बड़जात्या के बेटे देवांश की रिसेप्शन पार्टी अटेंड करने हेमा मालिनी भी पहुंचीं।
देवांश बडज़ात्या की रिसेप्शन पार्टी में स्वरा भास्कर ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं एक्ट्रेस ने इस दौरान रेड-गोल्डन लहंगा कैरी किया था।
पार्टी में शाहिद कपूर भी पहुंचे।