'भाबीजी घर पर है' फेम सौम्या टंडन ने बेटे के साथ करवाया बेहद प्यारा फोटोशूट, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘भाबीजी घर पर है’ फेम सौम्या टंडन ने बेटे के साथ करवाया बेहद प्यारा फोटोशूट, देखें तस्वीरें

साल 2019 के शुरू होने के साथ-साथ मशहूर सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ की फेम सौम्या टंडन

साल 2019 के शुरू होने के साथ-साथ मशहूर सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ की फेम सौम्या टंडन के घर नन्हीं सी जान की किलकारियां गूंजी थी। सौम्या टंडन ने 14 जनवरी 2019 को बेबी बॉय को जन्म दिया था। फैंस की राय लेने के बाद सौम्या ने अपने बेटे का नाम मिरान रखा था। 
1566211675 somya (2)
सौम्या ने अपने लॉग्ग टाइम बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से साल 2016 में गुपचुप शादी रचा ली है। अब शादी के करीब तीन साल बाद उन्होंने अपने प्यारे से बेटे मिरान को जन्म दिया है। 
1566212059 saurabh devendra singh
इतना ही नहीं इन दिनों सौम्या अपने बेटे मिरान के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रही हैं। मम्मी सौम्या ने हाल ही में अपने बेटे के साथ एक बेहद प्यार फोटोशूट करवाया है। 
1566211690 somya tondan
इस फोटोशूट की लगभग सभी तस्वीरें बहुत प्यारी हैं जिनपर से आपको नजर हटा पाना बहुत मुश्किल हो सकता है। तो आइए देखते हैं सौम्या और मिरान के लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें….
1566211811 screenshot 1
सौम्या टंडन की उनके बेटे के साथ तस्वीरें बहुत प्यारी नजर आ रही हैं। वहीं हर एक तस्वीर में सौम्या के बेटे मिरान की नीली आंखे भी काफी खूबसूरत लग रही हैं। 
1566211522 baby1
इन तस्वीरों को शूट कराने के लिए सौम्या और उनके फोटोग्राफर को काफी इंतजार करना पड़ा उन्होंने अपने बेटे की हर मासूमियत को कैमरे में कैप्चर करवाया है। 
1566211493 somya


बेटे मिरान के सिर को सहलातीं हुई सौम्या

1566211418 baby

बेटे मिरान को सोते हुए देख मुस्कुराते हुए मॉम सौम्या

1566211556 som


सौम्या बेटे को सोते हुए चूमतीं हुई
1566211381 miran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।