आलिया भट्ट का सामने आया ब्राइडल लुक,दुल्हन बनकर दिखीं बेहद खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आलिया भट्ट का सामने आया ब्राइडल लुक,दुल्हन बनकर दिखीं बेहद खूबसूरत

भले ही अभी बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के दुल्हन बनने में थोड़ा समय और बाकी हो लेकिन आलिया

भले ही अभी बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के दुल्हन बनने में थोड़ा समय और बाकी हो लेकिन आलिया भट्ट ने तो अपनी दुल्हन वाली फीलिंग को पहले से ही अपने चाहने वालों के साथ साझा कर दिया है। 
1567514141 alia
जी हां हाल ही में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुल्हन वाले लुक में कुछ तस्वीरें शेयर करी हैं। करीब 2 दिन पहले आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस दुल्हन के रूप में दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में आलिया की बेहद क्यूट स्माइल उनकेइस लुक में चार चांद लगा रही है। 
1567514175 screenshot 2
ऐड के लिए शूट करते हुए दिखीं आलिया
आलिया भट्ट दरअसल एक ब्रैंड  के ब्राइडल फैशन की ब्रैंड अम्बैसेडर बनी हैं और यही तस्वीर उसी फोटोशूट का हिस्सा है जिसमें आलिया रेड और गोल्डन कलर के लहंगे को आलिया ने हेवी कुंदन चोकर नेकलेस,मैचिंग हेवी मांगटीका से अपने लुक को पूरा किया है। इसके साथ ही उन्होंने हाथों में बेहद खूबसूरत कलीरों के साथ टीमअप कर पहना है।
1567514185 67916407 118212582597427 3980426350508965568 n
आलिया का ‘कलंक’ और ‘राजी’ में ब्राइडल लुक
बता दें कि आलिया भट्ट की इससे पहले भी फिल्म कलंक के सेट से ब्राइडल लुक की तस्वीरें सामने आयी थीं। इस बीच भी अभिनेत्री ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था साथ ही हेवी जूलरी भी कैरी की हुई थी। 
1567513993 screenshot
आलिया फिल्म राजी में भी दुल्हन के लुक में नजर आ चुकी है। इस लुक में आलिया बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी अभिनेत्री ने इस लुक में नाक में बड़ी राउंड नथ,कानों में हेवी ईयरिंग,बड़ा सा मांगटीका और हेवी वर्क वाला झूमर यानी साइड मांगटीका कैरी किया हुआ था। 
1567514024 screenshot 1
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।