कैटरीना कैफ ने 'टाइगर 3' के लिए जिम में बहाया खूब पसीना, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैटरीना कैफ ने ‘टाइगर 3’ के लिए जिम में बहाया खूब पसीना, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर हैं।

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर हैं। दरअसल कैट अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस वीडियो शेयर करती रहती हैं। जाहिर है कैटरीना कैफ फिटनेस फ्रीक हैं तभी तो उनके वर्कआउट करते वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर जमकर छाए रहते हैं। काफी लंबे वक्त के बाद कैटरीना जल्द ही टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करने वाली हैं और इसी फिल्म के लिए कैट अभी से जमकर पसीना बहा रही है। 
1617440802 15
इन दिनों कैटरीना अपनी फिटनेस पर पहले से ज्यादा ध्यान दे रही हैं। दरअसल अभिनेत्री जल्द ही फिल्म टाइगर 3 में दिखाई देंगी जिस वजह से वह कड़ी मेहनत कर रही हैं। कैटरीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। मालूम हो कि कटरीना कैफ  इस फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगी।  
1617440830 16
कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कड़ मेहनत करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में कैटरीना अलग-अलग तरह से वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा, नई चीजें सीख रही हूं। अपनी गति को हासिल करने की कोशिश कर रही हूं। कुछ भी जबरदस्ती नहीं कर रही और सब अपने आप से हो रहा है।

बताते चले कैटरीना कैफ बहुत जल्द सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगी। वहीं फिल्म में इमरान हाशमी नेगेटिव रोल अदा करते हुए दिखाई देने वाले हैं। 
कैटरीना-विक्की का रिलेशनशिप?

1617441294 17
बता दें कैटरीना और विक्की का नाम पिछले कुछ वक्त से साथ जोड़ा जा रहा है। यही नहीं  दोनों को एक-दूसरे के घर पर पार्टी में साथ स्पॉट किया गया है। लेकिन  दोनों में से किसी ने भी रिलेशनशिप को लेकर बयान नहीं दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।