निकाह के बाद सामने आई गौहर खान-जैद दरबार की 'वलीमा' की तस्वीरें, साथ में कपल दिखा बेहद खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निकाह के बाद सामने आई गौहर खान-जैद दरबार की ‘वलीमा’ की तस्वीरें, साथ में कपल दिखा बेहद खूबसूरत

मशहूर अभिनेत्री गौहर खान शादी के बंधन में बंध गई है। गौहर ने म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के

मशहूर अभिनेत्री गौहर खान शादी के बंधन में बंध गई है। गौहर ने म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार संग निकाह किया है। वैसे इन दोनों की शादी मोस्ट अवेटेड वेडिंग सेरेमनी थी। वहीं शादी के हर फंक्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अब हाल ही में गौहर के वलीमे की फोटोज सामने आई है। 
1608966737 4
गौहर खान और जैद दरबार के वलीमे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। गौहर और जैद का निकाह 25 दिसंबर को दोपहर में हुआ है। इसके बाद शाम के वक्त वलीमा हुआ है। इस दौरान यह जोड़ा एक साथ बेहद खुश नजर आया।
1608966860 6
वहीं गौहर खान ने अपने वलीमा के लिए मेहरून और गोल्डन कलर का चयन किया,जिसमें गौहर बेहद सुंदर नजर आई। साथ ही गौहर ने गोल्डन रंग की ज्वैलरी पहनकर अपने लुक को कम्प्लीट किया है। वैसे इस डे्रस में गौहर खान बला की खूबसूरत लग रही थी। 
1608966908 7
वहीं जैद दरबार अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए ब्लैक कलर की शेरवानी चुनी है। वैसे जैद भी अपनी शेरवानी में काफी ज्यादा हैंडसम दिखाई दे रहे थे। जैद की शेरवानी में हरे रंग से एम्ब्रॉयडरी की हुई थी। वहीं रिसेप्शन के दौरान यह कपल एक दूसरे का हाथ थामे हुए दिखाई दिए। जिसमें ये कपल बेहद खूबसूरत नजर आया। 
1608966935 untitled 4
गौरतलब है,इससे पहले दोनों की निकाह की फोटो सामने आई थी,जिसमें इस जोड़ी ने सफेद और गोल्डन रंग की डे्रस पहने हुए थे। बता दें गौहर खान और जैद दरबार की शादी की रस्में 21 दिसंबर से शुरू हुई थी।
1608966992 8
शादी की रस्मों के दौरान सबसे पहले चिक्सा सेरेमनी हुई,जिसमें गौहर और जैद दोनों बेहद खूबसूरत नजर आए। वहीं शादी से एक दिन पहले दोनों की मेहंदी और संगीत सेरेमनी की आयोजन किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।