एक्ट्रेस दीया मिर्जा अब न केवल एक पत्नी बल्कि एक प्यारी मां भी हैं, जो अक्सर अपने बेटे की प्यारी-प्यारी झलकियां सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने पहली बार अपने लाडले बेटे की पूरी तस्वीर कर फैंस को ट्रीट दी है। जिसमें यकीनन उनके बेटे की मासूमियत लोगों का दिल जीत लेने में कामयाब रहेगी।
मालूम हो दीया और वैभव रेखी ने पिछले साल अपने बेटे का वेलकम किया था। उनका जन्म मई में नियत तारीख से पहले हुआ था, जिस वजह से वो कमजोर था। दीया ने अपने बेटे का नाम अव्यान आजाद रेखी रखा है।
एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर…
आखिरकार एक्ट्रेस ने फैंस का इंतजार खत्म कर अपने बेटे का चेहरा दुनिया को दिखा दिया है। जी हां, अभिनेत्री ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे अव्यान की एक तस्वीर साझा की है। एक्ट्रेस ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, एक नया मील का पत्थर, ढेर सारा प्यार और कृतज्ञता हमेशा। हमारा होने के लिए धन्यवाद। फोटो मेरे द्वारा और बेबी हमारे द्वारा @vaibhav.rekhi #SunsetKeDiVane।”
दीया मिर्जा द्वारा साझा की गई इस सुपर क्यूट तस्वीर में उनके लाडले बेटे अव्यान व्हाइट कलर की ड्रेस में काउच पर बैठे दिख रहे हैं। साथ ही उनका मासूम चेहरा देख लोग बेबी अव्यान पर अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं।
वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने बेटे के साथ एक प्यारी फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अव्यान को अपनी बाहों में लिए हुए थीं। तस्वीर में दीया अपने बेटे अव्यान को अपनी सीने से लगाए हुई हैं और उनके लाडले आराम से अपनी मां की गोद में सो रहे हैं।
दीया मिर्जा ने अपने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी से फरवरी 2021 में शादी रचाई थी। गुपचुप हुई इस शादी के चर्चे खूब हुए थे। मई 2021 में दीया और वैभव के बेटे अव्यान आजाद रेखी का जन्म हुआ था। हालांकि दीया और वैभव ने जुलाई में बेटे के जन्म का खुलासा किया था। दीया ने बताया था कि अव्यान जन्म के समय प्री-मैच्योर थे।