सोशल मीडिया पर सलमान खान की भांजी आयत की पहली तस्वीर हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर सलमान खान की भांजी आयत की पहली तस्वीर हुई वायरल

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान की बहन अर्पिता ने अपने भाई सलमान के बर्थडे के खास मौके पर

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान की बहन अर्पिता ने अपने भाई सलमान के बर्थडे के खास मौके पर बेटी को जन्म दिया है। वहीं अब अर्पिता खान के पति आयुष ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी आयत शर्मा की फोटो शेयर की है। इससे पहले सलमान खान भी बिग बॉस के स्टेज बहन अर्पिता की बेटी के  नाम का जिक्र कर चुकेथे। तब समलान ने बताया था कि आयत उनके जन्मदिन का सबसे प्यार गिफ्ट है।
1577711145 a
आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी आयत की कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें साझा की हैं। शेयर की गई इस तस्वीर में आयुष अर्पिता बेटा आहिल और बेटी आयत नजर आ रहे हैं। 
1577711158 ar
एक फोटो में जहां आयत अपनी मम्मी अर्पिता की गोद में दिखाई दी तो वहीं दूसरी फोटो में आयत पापा आयुष की गोद में सोती हुई नजर आई। एक्टर आयुष ने यह प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है। आयुष ने आगे लिखा आयत हमारी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां लाई है। 

अर्पिता और आयुष साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के दो साल बाद यानी 2016 में अर्पिता ने बेटे आहिल को जन्म दिया। वहीं अर्पिता ने शादी के पांच साल बाद अपने दूसरे बच्चे आयत को जन्म दिया है। 
1577711734 ayush
सलमान खान ने भी आयत का दुनिया में स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। सलमान खान ने आयत को अपने बर्थडे का सबसे बेस्ट गिफ्ट बताया है।
1577711490 salman khan on 30 years in bollywood
 वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सलमान खान की फिल्म दंबग 3 रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।