एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस फिलहाल इस फिल्म के परमोशन में जुटी हुई हैं। आलिया की ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। वहीं फिल्म के रिलीज होने से पहले आलिया ‘गंगूबाई’ के लुक और स्टाइल में अपने फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं, जिसे लेकर चारों तरफ खलबली मची हुई है।
हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें एक्ट्रेस रेट्रो वाइब्स देती दिख रही हैं। वहीं आलिया की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं।
अपनी इस बेहद खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करके आलिया इसके कैप्शन में लिखती हैं, ‘आ रही है गंगू सिर्फ सिनेमा में-25 फरवरी से’। वैसे आलिया भट्ट के इस स्टनिंग लुक और स्टाइल देखकर फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। फैंस ने कॉमेंट सेक्शन को प्यार और दिल के इमोजीस से भर दिया।
कान में बड़े-बडे हुक्स पहने हुए, आंखो को रेडिएंट स्किन कलर से डिफाइन किया और पीच कलर की लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को पूरा किया है। आलिया अपने इस लुक्स में एक्सपेरिमेंट के लिए फैशन क्रिटिक्स के बीच तारीफ बटोरती रहती हैं।
वहीं आलिया के लुक की बात करें तो आलिया, खुले बालों में लाल गुलाब लगाए हुए कैमरे को देखते हुए पोज दे रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस सिल्क की ऑफ ह्वाइट साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं। कान में बड़े-बडे हुक्स पहने हुए , आंखो को रेडिएंट स्किन कलर से डिफाइन किया और पीच कलर की लिपस्टिक लगाकर उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया है।
वहीं लव लाइफ की बात करें तो आलिया भट्ट काफी लंबे वक्त से एक्टर रणबीर कपूर को डेट कर रही है। इस कपल ने काफी समय तक अपने रिश्ते का सच सबसे छुपाए रखा। लेकिन अब दोनों धीरे-धीरे पब्लिक्ली एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते दिख जाते हैं। वहीं हाल ही में खबर सामने यह भी आ रही थी कि दोनों इसी साल अप्रैल महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।