आर्यन खान के लिए जेल में बढ़ाई गई सुरक्षा, स्पेशल बैरक में किया गया शिफ्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर्यन खान के लिए जेल में बढ़ाई गई सुरक्षा, स्पेशल बैरक में किया गया शिफ्ट

आर्यन की जमानत का आदेश 2 अक्टूबर के लिए सुरक्षित रखा गया है। अब मीडिया की रिपोर्ट्स के

ड्रग्स केस में नाम आने के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल गयी है। शानदार मन्नत से जेल तक का सफर तय करने वाले आर्यन खान इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है। उन्होंने कभी अपने बुरे सपने में भी सोचा नहीं होगा कि वो कभी जेल की सलाखों के पीछे कैद होंगे। वही हकीकत तो ये है कि फिलहाल आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। 
1634543943 shah rukh khans son aryan khan
आर्यन की जमानत का आदेश 2 अक्टूबर के लिए सुरक्षित रखा गया है। अब मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक जेल अधिकारियों ने आर्यन खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। कथित तौर पर, उन्हें एक विशेष बैरक में ले जाया गया है और अधिकारियों द्वारा उसकी निगरानी की जा रही है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि स्टार किड्स भी ड्रग मामले के बाकी आरोपियों से बातचीत और मुलाकात नहीं कर रहे हैं।
1634544050 236354353 580214406327044 7966411720541862943 n
मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट्स हैं कि आर्यन को जेल की स्थितियों और वहां का खाना रास नहीं आ रहा। पहले कुछ दिनों को आर्यन खान ने सिर्फ बिस्कुट खाकर दिन गुजारे थे। पीने के लिए भी उनके पास सिर्फ कुछ बॉटल ही मिनिरल वॉटर बचे थे। कहा जा रहा था कि आर्यन इसलिए भी कुछ नहीं खा रहे थे ताकि उन्हें जेल के गंदे टॉयलेट में जाना ना पड़े। इससे पहले, अधिकारियों ने खुलासा किया कि आर्यन के माता-पिता ने उसे कैंटीन के खर्च के लिए 4500 रुपए का मनी ऑर्डर भेजा था। कथित तौर पर उनके लिए अभी तक किसी भी घरेलू भोजन की अनुमति नहीं दी गई है। 
1634544136 untitled (6)
रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अपनी टीम के साथ हाल ही में आर्यन खान की काउंसलिंग की थी। इस दौरान आर्यन ने उनसे कहा कि जेल से बाहर निकलने के बाद वो गरीबों और कमजोरों की मदद करेंगे। काउंसलिंग सेशन में आर्यन ने ये भी वादा किया कि वो अब कभी कुछ गलत नहीं करेंगे जिसकी वजह से वो चर्चा में आएं। इसके साथ ही आर्यन ने कहा, ‘मैं एक दिन ऐसा कुछ जरूर करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।