सुशांत सिंह राजपूत का सी फेसिंग फ्लैट इस वजह से आज भी पड़ा है खाली, कोई नहीं हो रहा रहने को तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत सिंह राजपूत का सी फेसिंग फ्लैट इस वजह से आज भी पड़ा है खाली, कोई नहीं हो रहा रहने को तैयार

सुशांत सिंह राजपूत जैसे यंग एक्टर ने जब इस दुनिया को अलविदा कहा तो उनकी मौत की खबर

सुशांत सिंह
राजपूत जैसे यंग एक्टर ने जब इस दुनिया को अलविदा कहा तो उनकी मौत की खबर पर किसी
को यकीन ही नहीं हुआ। 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव बांद्रा स्थित उनके
फ्लैट में पाया गया था। इस बात को करीब ढाई साल हो गए है लेकिन आलम ये है कि आज भी
सुशांत का वो फ्लैट ऐसे ही खाली पड़ा है और इसे अभी तक कोई खरीददार नहीं मिल पाया
है।

Yash Raj Films submit copies of contract signed by Sushant Singh Rajput to  the police : Bollywood News - Bollywood Hungama

सुशांत सिंह
राजपूत की मौत की खबर जैसे ही लोगों को पता चली, तो उन्हें मानों झटका लग गया। हर
किसी के मन में यहीं सवाल था कि आखिर ये यंग एक्टर जिंदगी की इस जंग को इतनी आसानी
से कैसे हार गया, लेकिन ढाई साल पहले जिस फ्लैट में ये हादसा हुआ, वो फ्लैट इन
दिनों चर्चा में बना हुआ है।


दरअसल, हाल ही
में इस अपार्टमेंट को लेकर रफीक मर्चेंट नाम के एक रियल स्टेट ब्रोकर ने एक वीडियो
शेयर किया है। ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है कि ये एक सी फेसिंग
4बीएचके अपार्टमेंट है जो 5 लाख रुपए महीना किराए पर खाली है। इसका मतलब
तो यहीं है कि सुशांत का वो फ्लैट बीते ढाई सालों से खाली पड़ा है। वीडियो शेयर
करने के साथ ही रफीक मर्चेंट ने इस फ्लैट को लेकर बताया कि जबसे ये हादसा हुआ है  तबसे लोग इस फ्लैट में मूव होने से डरते हैं।

Watch Sushant Singh Rajput give tour of Bandra flat, other rented for ₹4  lakh - Hindustan Times

मीडिया रिपोर्ट्स
की मानें तो, रफीक मर्चेंट ने बताया कि जब लोगों को पता लगता था कि सुशांत की मौत
इस फ्लैट में हुई है तो वो इसे देखने तक नहीं आते थे। साथ ही अब तक इसे लेकर कोई डील
पक्की नहीं हुई है। साथ ही बता दें कि खबरों के अनुसार, मकान मालिक इस फ्लैट को अब
किसी एनआरआई या किसी बॉलीवुड स्टार को नहीं देना चाहते है। वह किसी कॉर्पोरेट
व्यक्ति को घर देने के लिए तैयार है।

Sushant Singh Rajput Death: Forensic Team Arrives At The Actor's Mumbai  Residence, After His Family Members Demand CBI Inquiry

इसके साथ ही
खबरों की मानें तो मकान मालिक इस घर को मार्केट प्राइस पर बेचना चाहता है। ऐसे में
लोग तो यहीं सोचते है कि अगर मार्केट प्राइस पर ही खरीदना है तो इस घर को क्यों
खरीदें जो कि विवाद से जुड़ा हुआ है। ऐसे में मकान मालिक अगर इस फ्लैट की कीमत में
कोई कमी करता है तो हो सकता है कि ये बिक जाए। अब सुशांत सिंह राजूपत का ये घर कब
बिकता है और इसे कौन खरीदता है, ये तो शायद आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।