सलमान से पंगा लेना पड़ा कपिल पर भारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान से पंगा लेना पड़ा कपिल पर भारी

NULL

बॉलीवुड के ‘चुलबुल पांडे’ यानी सलमान खान की फिल्म ”ट्यूबलाइट” बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नही मचा पाई। इस बात का दुख तो सलमान को भी है। लेकिन फिर भी उन्होंने ”ट्यूबलाइट” के प्रोमोशन में कोई कसर नही छोड़ी है।

super night with tubelight

उन्होंने ट्यूबलाइट के प्रमोशन के लिए सुनील ग्रोवर के साथ स्पेशल ”सुपर नाइट विथ ट्यूबलाइट” शो भी किया था। जिसके कारण कपिल शर्मा का शो टीवी पर नही दिखाया गया।

kapil salman

लेकिन ये बात थोड़ी अटपटी सी है कि सलमान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में क्यों नही गए क्योंकि पहले वह अपनी किसी भी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में जरूर जाते थे।

salman sunil grover

लेकिन अब उन्होंने सुनील ग्रोवर के शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। आपको बता दें कि दरअसल क्या है कि अभी कपिल और सलमान के बीच कुछ ठीक नही चल रहा है।

salman sultan

जब सलमान अपनी फिल्म सुल्तान के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में गए थे तब कपिल ने उन्हें 1 घंटे तक इंतज़ार करवाया था लेकिन फिर भी सलमान बिना गुस्से हुए कपिल का इंतजार करते रहे फिर बाद में कपिल ने सलमान को स्क्रिप्ट देने में भी काफी नखरे किए सलमान को सही स्क्रिप्ट देने में भी उनका काफी समय बर्बाद किया लेकिन फिर भी सलमान कपिल के शो में डटे रहे और उनके साथ पूरा शो किया।

sohail khan

पहले भी CCL लीग के उद्घाटन के समय इन्हें एंकरिंग करनी थी लेकिन वे वहां से भाग गए थे वो भी केवल वैनिटी वैन जैसी सुविधाएं नही मिलने के कारण। इस बात का सोहेल खान को काफी दुख हुआ था क्योंकि उस समय वे मुम्बई हीरोज़ टीम के मालिक थे।

salman avoid kapil

सलमान को कॉमेडियन कपिल शर्मा के ये नखरे पसंद नहीं है इसलिए वो अब कपिल को नजरअंदाज करने लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।