सायंतनी घोष ने बॉडी शेमिंग के बाद किया खुलासा, बताया एक्ट्रेस अपने ट्रोलर्स से कैसे करती है डील? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सायंतनी घोष ने बॉडी शेमिंग के बाद किया खुलासा, बताया एक्ट्रेस अपने ट्रोलर्स से कैसे करती है डील?

टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने हाल ही में अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने

टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने हाल ही में अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। आपको बता दे, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ने के जहां लाखो फायदे है वही कुछ नुक्सान भी है। इन्ही में से एक है कि कलाकारों की प्राइवेसी इस इंडस्ट्री में आने के बाद खत्म हो जाती है। 24 घंटे लोगो की नज़रे अपने पसंदीदा सितारे पर बनी रहती है। वही कुछ लोग ऐसे भी होते है जो इनकी ट्रॉल्लिंग में अपनी खुशी ढूंढ़ते है। 
1667905000 sayantani ghosh 5ed8c5aeadbc8 1591264686
ऐसे लोग सायंतनी घोष की ज़िन्दगी में भी आए है। जिनपर अब एक्ट्रेस का गुस्सा फूट पड़ा है। साथ ही उन्होंने अब इस बात का भी खुलासा किया है कि वो इन लोगो से कैसे डील करती है। आपको बता दे, अपने ऊपर उठाए हर सवाल का एक्ट्रेस करारा जवाब देती हैं। 
1667905019 sayantani ghosh as neela in naamkarann
वही, कुछ समय पहले सायंतनी घोष को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि, ‘वो मुंह पर नहीं बोल सकते। इन लोगों की आपके सामने बोलने की हिम्मत नहीं होती। सोशल मीडिया की सबसे बेकार बात ये है कि, आपकी जिंदगी तक हर किसी की पहुंच है। कोई प्राइवेसी नहीं है और हर कोई आपको जज करने के लिए तैयार है।’
1667905033 09sayantani1
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘कई बार मेरे माता-पिता भी ट्रॉल्लिंग से प्रभावित होते हैं। मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हूं। हालांकि, समय के साथ उन्होंने आगे बढ़ना सीख लिया है। मेरे पति मुझसे सवाल करते हैं कि मैं इन ट्रोल्स को जवाब क्यों देती रहती हूं? लेकिन मैं ऐसा तभी करती हूं, जब बहुत जरूरी होता है। मैं सिर्फ उन मामलों पर बात करती हूं, जिस पर मैं एक महिला के रूप में विश्वास करती हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।