फेमस टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल करने के बाद सायंतनी घोष ने टीवी दुनिया में कदम रखा था। धीरे-धीरे एक्ट्रेस ने यहां भी अपने कदम जमा लिए। पहली अपने डांसिंग स्किल्स से फिर अपनी अदाओं से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। लेकिन असली पहचान उन्हें तब मिली जब वो ‘नागिन’ बनकर घर-घर में दिखाई दी।
‘नागिन’ शो से ही उन्हें वो मुकाम मिला जिसकी वो हकदार थी। लेकिन यही शो उनके रास्ता का कांटा बन गया। जिस शो से सायंतनी घोष को नेम-फेम मिला, वहीं शो उनकी बेरोज़गारी और कंगाली का कारण बन गया। नतीजा ये निकला कि एक वक़्त पर एक्ट्रेस सालों तक घर में बैठने पर मजबूर हो गई और धीरे-धीरे उनके सारे पैसे खत्म हो गए। अब खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान उस बुरे दौर का ज़िक्र किया है और अपना दर्द बयां किया है।
सायंतनी घोष ने अपनी स्ट्रगल सुनाते हुए कहा कि ‘नागिन’ से उन्हें शोहरत मिली। उन्होंने महज 23 साल की उम्र में अपना घर खरीद लिया था। 2009 में ‘नागिन’ खत्म होने के बाद वो बेरोजगार हो गईं। एक्ट्रेस अच्छे काम की तलाश कर रही थीं लेकिन इस शो की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा था। एक्ट्रेस बोली, ‘मेरे पास एक साल तक काम नहीं था। मुझे ऑफर तो मिल रहे थे, लेकिन जब आप एक जगह पहुंच जाते हो तो आप कॉम्प्रोमाइज नहीं करते। मैंने सोचा कि दो पैसे कम ले लूंगी, लेकिन क्वालिटी से समझौता नहीं करूंगी।’
सायंतनी ने आगे कहा, ‘मेकर्स ने मुझे काम नहीं दिया क्योंकि उन्हें लगा कि अभी तो मैं नागिन बनी हूं, तो लोगों में अभी ऐसी ही इमेज बनी हुई है। उसके बाद जो रोल्स आ रहे थे वो मुझे पसंद नहीं आए क्योंकि जहां मैं पहुंच गई थी, वहां से खुद को कैसे नीचे करूं। मैं एक-सवा साल घर पर ही थी। मैं उस टाइम यंग थी तो पैसे सेव करना भी नहीं आता था। तो पैसे आए और चले भी गए।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘एक दिन मेरे पास बिल्कुल पैसे नहीं बचे। मैं क्या करती पापा से पैसे मांगती? लेकिन मेरी खुद्दारी थी कि मैंने किसी से पैसे नहीं मांगे। मैंने फैसला लिया कि मैं घर बेच दूंगी। दिल पर पत्थर रखकर मैंने अपना घर बेचा। वो मेरे लिए बड़ा अचीवमेंट था क्योंकि वो मेरा पहला घर था। मैं चाहती थी कि मैं उसे हमेशा अपने पास रखूं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैंने घर बेच दिया और रेंट पर रहने लगी। यहां से मेरा स्ट्रगल शुरू हुआ।’