IAS अफसर को Swara Bhaskar ने मुस्लिम लड़की से बात करने पर हिंदू युवक को मारने पर दिया यह करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IAS अफसर को Swara Bhaskar ने मुस्लिम लड़की से बात करने पर हिंदू युवक को मारने पर दिया यह करारा जवाब

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्टे्रस Swara Bhaskar अपनी अदाकारी के कारण लोगों के दिलों में एक खास जगह बनायी

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्टे्रस Swara Bhaskar अपनी अदाकारी के कारण लोगों के दिलों में एक खास जगह बनायी है। लेकिन वह अपने बेवाक बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। एक बार फिर से स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय हुई हैं। आए दिन उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ता है।

1528864472

कुछ समय पहले ही खबर थी कि कर्नाटक में मुसलमानों के एक ग्रुप ने एक हिंदू युवक की खूब पिटाई की है। इस युवक पर किसी मुस्लिम महिला से बातचीत करने का आरोप लगा था।

1529590497

बता दें कि इस खबर के सामने आने के बाद एक आईएस अफसर संजय दीक्षित ने एक्टे्रस Swara Bhaskar पर निशाना करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मुसलमानों के एक गु्रप ने हिंदु युवक पर हमला किया है।

10 57 283592023swara bhaskar 75941111 ll

 

क्या वह मुस्लिम महिला से बातचीत करने के उत्साह को जानते भी हैं? स्वरा भास्कर को उन लोगों के साथ काउंसलिंग के लिया लाया जाना चाहिए जिनकी फिल्मों के लिए वह अभिनय करती हैं।

06 07 2018 swara 18164522

बता दें कि एक्ट्रेस Swara Bhaskar हमेशा ही विभिन्न मुद्दों पर सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती है। लेकिन अब आईएएस अफसर के इस ट्वीट पर भी अभिनेत्री ने अपने अंदाज में उन्हें करारा जवाब दिया है।

Swara Bhaskar ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि इससे पहले की मैं इसपर यकीन करूं मुझे इंतजार है कि कोई भरोसेमंद न्यूज संगठन इस खबर को प्रकाशित करे।

swara bhaskar veere di wedding masturbation

हो सकता है कि भीड़ उन एंटी लव जेहादियों और बेरोजगार संघी युवाओं से प्रेरित हो जो मुस्लिम युवकों को पीटते हैं। आपको बता दें खबरों के अनुसार इस खबर को लेकर इसी स्वरा भास्कर और एक आईएएस अधिकारी के बीच ट्विटर पर यह शब्द बाण चले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।