बॉलीवुड की जानी-मानी एक्टे्रस Swara Bhaskar अपनी अदाकारी के कारण लोगों के दिलों में एक खास जगह बनायी है। लेकिन वह अपने बेवाक बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। एक बार फिर से स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय हुई हैं। आए दिन उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ता है।
कुछ समय पहले ही खबर थी कि कर्नाटक में मुसलमानों के एक ग्रुप ने एक हिंदू युवक की खूब पिटाई की है। इस युवक पर किसी मुस्लिम महिला से बातचीत करने का आरोप लगा था।
बता दें कि इस खबर के सामने आने के बाद एक आईएस अफसर संजय दीक्षित ने एक्टे्रस Swara Bhaskar पर निशाना करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मुसलमानों के एक गु्रप ने हिंदु युवक पर हमला किया है।
क्या वह मुस्लिम महिला से बातचीत करने के उत्साह को जानते भी हैं? स्वरा भास्कर को उन लोगों के साथ काउंसलिंग के लिया लाया जाना चाहिए जिनकी फिल्मों के लिए वह अभिनय करती हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस Swara Bhaskar हमेशा ही विभिन्न मुद्दों पर सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती है। लेकिन अब आईएएस अफसर के इस ट्वीट पर भी अभिनेत्री ने अपने अंदाज में उन्हें करारा जवाब दिया है।
Karnataka : Muslim mob attacks Hindu youth for talking to a Muslim lady
Hmmm! Didn't they know the spirit of #TalkToAMuslim – @ReallySwara should be brought in for counselling with the people who fund the films in which she acts and misacts.https://t.co/7HE4I87KBz— Sanjay Dixit ಸಂಜಯ್ ದೀಕ್ಷಿತ್ संजय दीक्षित (@Sanjay_Dixit) July 31, 2018
Swara Bhaskar ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि इससे पहले की मैं इसपर यकीन करूं मुझे इंतजार है कि कोई भरोसेमंद न्यूज संगठन इस खबर को प्रकाशित करे।
हो सकता है कि भीड़ उन एंटी लव जेहादियों और बेरोजगार संघी युवाओं से प्रेरित हो जो मुस्लिम युवकों को पीटते हैं। आपको बता दें खबरों के अनुसार इस खबर को लेकर इसी स्वरा भास्कर और एक आईएएस अधिकारी के बीच ट्विटर पर यह शब्द बाण चले।
I will wait for a credible news organisation to publish this news before I believe it. Maybe the mob took inspiration from all those anti #LoveJehad jobless Sanghi youth lynching Muslim men? #WhenStupidityBecomesLethal https://t.co/CsVdVm16RD
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 31, 2018