Saumya Tandon Looks: एक्ट्रेस सौम्या टंडन के सुपर स्टाइलिश मॉडर्न ब्लाउज डिजाइंस देख लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Saumya Tandon Looks: एक्ट्रेस सौम्या टंडन के सुपर स्टाइलिश मॉडर्न ब्लाउज डिजाइंस देख लें इंस्पिरेशन

4447912697454198743380401694010059526425820n

एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने इस साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत बेबी पिंक साड़ी के साथ फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज स्टाइल किया है

44564918721502823553296583902640598159761933n

इस लुक में सौम्या ने प्रिंटेड ब्लाउज को लीफ नेकलाइन के साथ डिजाइन किया है

4447840789462321969837981885240741818317169n

आजकल इस तरह के सिंपल और सटल ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंडी हैं, और स्टाइलिश लगते हैं

45263886951831096056180234476780322605403n

एक्ट्रेस सौम्या टंडन हर साड़ी लुक को अपनी यूनिक फैशन सेंस से एलिवेट कर स्टाइलिश लुक देने में माहिर हैं

45261224081046932395922094081846548438984106n

इस लुक में सौम्या ने बेहद खूबसूरत ऑफ व्हाइट टिश्यू साड़ी को सिंपल ब्लाउज के बजाय स्टाइलिश ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया है

44978828736421466293324087572088718377680721n

आप भी अपनी किसी सिंपल और ट्रेडिशनल साड़ी को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो सौम्या की तरह ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं

36838388219190921917939744777724121409803606n

इस साड़ी लुक में एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने काफी खूबसूरत ब्लैक डिजाइनर साड़ी को वेलवेट सिंगल शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है

36796897765089463825291032864667670853010576n

आजकल इस तरह के सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड कर रहे हैं

4125282253238609071471555929245551290749891n

आजकल ऑफ शोल्डर ब्लाउज के ट्रेंड में सिंपल हॉफ स्लीव बोट नेक ब्लाउज भी काफी पॉपुलर है

41264577620319524671817123034042489808139763n

जिसे आप सिल्क, ऑर्गेंजा, बनारसी, या नेट की साड़ियों के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं

4125282251361171704508177814064356499171563n

आप भी इस तरह के डिजाइन को डार्क कलर साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं

3777014851003493864108441831621649206448639n

आजकल अलग-अलग तरह के ट्रेंडी और सुपर स्टाइलिश ब्लाउज आसानी से मार्केट में उपलब्ध होने के बाद भी क्लासिक ट्रेडिशनल वी नेक ब्लाउज डिजाइन काफी पसंद किए जाते हैं

3777770328464459069946147135745045853682447n

इस लुक में सौम्या ने काफी खूबसूरत ब्लू साड़ी के साथ हॉफ स्लीव्स वी नेक ब्लाउज कैरी किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।