मशहूर टीवी एक्ट्रेस और राजघराने से ताल्लुक रखने वाली मोहिना कुमारी सिंह ने बीते 14 अक्टूबर को सुयश रावत से शादी की। सुयश उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे है। दोनों की शादी बड़े धूमधाम और रीति रिवाजों के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में संपन्न हुई।
इस शादी के में देश भर से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी मेहमानों ने शिरकत की। शादी के बाद मोहिना मंदिर के दर्शन करने पहुंची। नयी नवेली दुल्हन के रूप में मोहना का अंदाज बिलकुल जुदा लग रहा था।
मोहिना अपने पति सुयश और ससुर सतपाल महाराज के साथ देहरादून स्थित मां डाट काली मंदिर पहुंचीं और बेहद भक्ति भाव से पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मोहिना लाल रंग की साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी।
ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गयी और इन तस्वीरों में मोहिना के ससुराल के अन्य सदस्य भी दिखाई दे रहे है। शादी के बारे में बात की जाए तो ये विवाह एक भव्य समारोह था और शादी के लिए विशाल मंडप लगाया गया था।
शादी को शानदार और आलिशान बनाने के लिए सतपाल महाराज और मोहिना के परिवार वालों ने कोई कमी नहीं रखी। इस शादी के परिवार के करीबियों के साथ साथ ग्लैमर जगत की भी कई हस्तियां शामिल हुई थी। टीवी स्टार्स के साथ साथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और सिंगरर कैलाश खेर ने भी इस शादी में शिरकत की थी।
बता दें मोहिना कुमारी रीवा (मध्य प्रदेश) राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहिना के पिता महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव हैं। इस साल 8 फरवरी को मोहिं और सुयश ने सगाई की थी। मोहिना का कहना है शादी के बाद अब वो इंडस्ट्री से दूरी बना लेंगी।