शादी के बाद कुछ इस अंदाज में मंदिर पहुंची सतपाल महाराज की बहु और एक्ट्रेस मोहिना कुमारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के बाद कुछ इस अंदाज में मंदिर पहुंची सतपाल महाराज की बहु और एक्ट्रेस मोहिना कुमारी

मशहूर टीवी एक्ट्रेस और राजघराने से ताल्लुक रखने वाली मोहिना कुमारी सिंह ने बीते 14 अक्टूबर को सुयश

मशहूर टीवी एक्ट्रेस और राजघराने से ताल्लुक रखने वाली मोहिना कुमारी सिंह ने बीते 14 अक्टूबर को सुयश रावत से शादी की। सुयश उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे है। दोनों की शादी बड़े धूमधाम और रीति रिवाजों के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में संपन्न हुई। 
1571563935 15
इस शादी के में देश भर से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी मेहमानों ने शिरकत की। शादी के बाद मोहिना मंदिर के दर्शन करने पहुंची। नयी नवेली दुल्हन के रूप में मोहना का अंदाज बिलकुल जुदा लग रहा था। 
1571563945 011
मोहिना अपने पति सुयश और ससुर सतपाल महाराज के साथ देहरादून स्थित मां डाट काली मंदिर पहुंचीं और बेहद भक्ति भाव से पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मोहिना लाल रंग की साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी। 
1571563953 12
ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गयी और इन तस्वीरों में मोहिना के ससुराल के अन्य सदस्य भी दिखाई दे रहे है। शादी के बारे में बात की जाए तो ये विवाह एक भव्य समारोह था और शादी के लिए  विशाल मंडप लगाया गया था। 
1571563961 14
शादी को शानदार और आलिशान बनाने के लिए सतपाल महाराज और मोहिना के परिवार वालों ने कोई कमी नहीं रखी।  इस शादी के परिवार के करीबियों के साथ साथ ग्लैमर जगत की भी कई हस्तियां शामिल हुई थी। टीवी स्टार्स के साथ साथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और सिंगरर कैलाश खेर ने भी इस शादी में शिरकत की थी। 
1571563972 13
बता दें मोहिना कुमारी रीवा (मध्य प्रदेश) राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहिना के पिता महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव हैं। इस साल 8 फरवरी को मोहिं और सुयश ने सगाई की थी। मोहिना का कहना है शादी के बाद अब वो इंडस्ट्री से दूरी बना लेंगी।  
1571563985 16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।