बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता को सतीश कौशिक को हमने 9 मार्च को खो दिया। उनके निधन की खबर सुनकर पूरे फिल्मी जगत में मायूसी छा गयी। बता दे कि सामने आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उनके डेथ का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा था, लेकिन अब उनकी मौत से जुडी एक खबर सामने आ रही हैं जिसने सबको चौका कर रख दिया हैं।
एक महिला ने दिल्ली पुलिस को कथिततौर पर एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने इस बात का दावा करते हुए कहा है कि उनकी हत्या की गई है। ये महिला कोई और नहीं बल्कि सतीश कौशिक के दोस्त और व्यापारा विकाल मालू की पत्नी है। महिला का दावा है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपये के विवाद में सतीश कौशिक की हत्या कर दी। साथ ही महिला ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में यह भी कहा कि कुछ साल पहले उसके पति ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए लिए थे। लेकिन उसके पति के पास चुकाने के लिए पैसे नहीं थे तो इसी विवाद को लेकर उसने इस हत्या को अंजाम दिया और सतीश कौशिक की हत्या कर डाली।
पुलिस को नहीं मिल पाया हत्या का कोई सबूत
ईटाइम्स से मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने सतीश कौशिक की अप्राकृतिक मौत की संभावना से इनकार किया हैं। साथ ही सूत्र से यह भी पता चला हैं कि महिला द्वारा दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत की पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन साथ ही सूत्र ने यह भी कहा कि इस कथित शिकायत पर अंतिम फैसला फिलहाल आना अभी भी बाकी है, इसमें शामिल पुलिस अधिकारी या तो शिकायत की सत्यता की पुष्टि या खंडन करेंगे।
आईएएनएस की एक अन्य रिपोर्ट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) राजीव कुमार के हवाले से कहा गया है, “स्थानीय पुलिस कौशिक के परिवार के संपर्क में है, जिसने उसकी मौत के बारे में कोई संदेह नहीं जताया. अब तक की गई पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध या फॉल प्ले नहीं मिला है. हालांकि, पुलिस की कार्यवाही जारी है।”
परिवार ने किया साजिश के इलज़ाम से इंकार
वहीं, इस मामले को लेकर सतीश कौशिक के परिवार के करीबी सूत्रों से भी ईटाइम्स ने बात की। उनके करीबियों ने कहा कि सतीश कौशिक की मौत के इर्द-गिर्द किसी भी तरह की गड़बड़ी का दावा सही नहीं है वह सिर्फ एक अचानक हुई मौत हैं कोई हत्या नहीं। सूत्र ने कहा सतीश कौशिक की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई और उनकी मौत में कोई साजिश नहीं की गयी थी। इससे पहले कल, दिल्ली पुलिस ने भी एक बयान जारी किया था कि उन्हें पोस्टमॉर्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट मिली थी और मौत का कारण कोरोनरी आर्टरी डिजीज से जुड़े कोरोनरी आर्टरी ब्लॉकेज के कारण कार्डियक अरेस्ट होना बताया गया था न की किसी भी तरीके से हत्या को अंजाम देना।