स्ट्रगल के दौरान Satish Kaushik ने दी थी सिर पर छत, अब निधन की खबर से भावुक हुए Kartik Aaryan! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्ट्रगल के दौरान Satish Kaushik ने दी थी सिर पर छत, अब निधन की खबर से भावुक हुए Kartik Aaryan!

सतीश कौशिक के जाने का गम कार्तिक आर्यन भी सता रहा है क्योंकि सतीश कौशिक और कार्तिक आर्यन

हाल ही में जो दुख भरी खबर सामने आई थी उसने पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को तोड़कर रख दिया। अचानक सतीश कौशिक के निधन की खबर पर किसी के लिए भी विशवास कर पाना आसान नहीं था। एक्टर के निधन से उनके फैंस को दुखी है ही, साथ ही बॉलीवुड सितारे भी गम में डूबे नज़र आ रहे हैं। कल उनके अंतिम संस्कार पर कई लोगों की आंखे नम दिखीं। वहीं, कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर भावुक श्रद्धांजलि भी दी है। 
1678442248 1540124 satish kaushik son wife daughter name family photos
आपको बता दें, सतीश कौशिक के जाने का गम कार्तिक आर्यन भी सता रहा है। क्योंकि सतीश कौशिक और कार्तिक आर्यन में एक खास रिश्ता था। दिवंगत एक्टर ने कार्तिक की उस दौरान मदद की थी जब वो मुंबई में अपना करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। अब खुद कार्तिक आर्यन ने इस बात का ज़िक्र किया है और सतीश कौशिक को याद किया है। 
1678442196 fiqyaq8ayaegkh
आपको बता दें, हाल ही में कार्तिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इमोशनल नोट शेयर किया है। इस नोट में उन्होंने सतीश के दुनिया को अलविदा कहने पर अपने दिल का हाल बयां किया है। कार्तिक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्टर की मुस्कुराते हुए एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘एक महान एक्टर, एक अच्छे इंसान और सबसे अच्छे मकान मालिक, जो मुझे मुंबई में मेरे संघर्ष के दिनों में मिले थे। आपके जोश भर देने वाले शब्द और हंसी को हमेशा याद रखूंगा सर। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे सतीश सर।’
1678442224 332449574 741837870820623 6388183010619540036 n
अब कार्तिक आर्यन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें, कार्तिक आर्यन ने 2019 में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में वो 12 लड़को के साथ एक फ्लैट शेयर करते थे। उन्होंने कहा था, “मैं एक हफ्ते में ऑडिशन के लिए 3 से 4 बार 6 घंटे सफर करता था। कई बार स्टूडियो के बाहर से ही मुझे निकाल दिया जाता था, क्योंकि मैं फिट नहीं बैठता था, लेकिन फिर भी मुझे उम्मीद थी।”
1678442212 freddy
“जल्द ही मुझे कई सारे प्रोजेक्ट्स मिल गए। इसके बाद मैंने अंधेरी में एक फ्लैट किराए पर ले लिया, जिसे मैं 12 लड़कों के साथ शेयर करता था। मेरे पास लिमिटेड पैसे होते थे। यहां तक कि मेरे पास पोर्टफोलियो कराने के भी पैसे नहीं थे। प्यार का पंचनामा करने के बाद भी मेरे पास ज्यादा ऑफर नहीं थे। अपनी तीसरी फिल्म मिलने तक मैं उसी फ्लैट 12 लड़कों के साथ रहता था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।