Kajol की फिल्म MAA को Censor Board से मिला UA सर्टिफिकेट
Girl in a jacket

शैतान बनाएगा लड़कियों को निशाना, Kajol की फिल्म MAA को Censor Board से मिला UA सर्टिफिकेट

kajol maa film

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस Kajol इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म MAA को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म एक सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर है, जिसे लेकर दर्शकों के बीच भी काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. बता दें, काजोल अपने दमदार एक्टिंग और चैलेंजिंग रोल्स के लिए जानी जाती हैं और इस बार वह एक मां के किरदार में नजर आने वाली हैं, जो अपनी बेटी को एक खतरनाक शैतान से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी

हाल ही में Kajol की फिल्म MAA को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने सेंसर सर्टिफिकेट दे दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को कुछ मामूली बदलावों के बाद सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है। वहीं फिल्म को यू/ए 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसका मतलब है कि इसे 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए माता-पिता की अनुमति के साथ देखा जा सकता है। फिल्म की ड्यूरेशन 135 मिनट 35 सेकेंड यानी लगभग 2 घंटे 15 मिनट की है। सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद अब फिल्म की रिलीज का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।

kajol maa film

‘मां’ की कहानी

फिल्म ‘मां’ एक डरावनी और इमोशनल कहानी पर बेस्ड है, जिसमें Kajol एक मां की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए शैतानी ताकतों से लड़ती है। फिल्म की कहानी एक ऐसे शैतान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पेड़ में छिपा है और लड़कियों को अपना शिकार बनाता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब काजोल की बेटी भी उस दुष्ट आत्मा के जाल में फंस जाती है। इसके बाद फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक मां अपनी बेटी को बचाने के लिए उस राक्षसी शक्ति का सामना करती है और उसके खिलाफ लड़ाई लड़ती है।

कब रिलीज होगी फिल्म

MAA को 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन विशाल फूरिया ने किया है, जिन्हें हॉरर जॉनर में महारत हासिल है। इससे पहले विशाल फूरिया ने नुसरत भरूचा स्टारर ‘छोरी’ और ‘छोरी 2’ जैसी हॉरर फिल्मों का सफल निर्देशन किया था, जिसे दर्शकों और फैंस से काफी तारीफ मिली थी।

kajol maa film

क्या जीत पाएगी लोगों का दिल

अब विशाल फूरिया काजोल के साथ ‘मां’ के जरिए एक बार फिर दर्शकों को डर और इमोशंस का अनोखा मेल दिखाने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स हासिल कर चुका है और काजोल के फैंस इस हॉरर ड्रामा के लिए काफी एक्साइटेड हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘मां’ बॉक्स ऑफिस पर किस तरह का प्रदर्शन करती है और क्या Kajol एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।