साड़ी पहनने के शौकीन लोगों को तस्वीरें खिचवाने का भी काफी शौक होता है।
अगर आप भी साड़ी में एक से बढ़कर एक पोज़ देना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के पोज़ को देख सकती हैं।
श्रद्धा कपूर ने इसमें अपनी साड़ी के पल्लू को एक हाथ में पकड़ते हुए पोज़ दिया है।
अगर आप बैलकेस ब्लाउज पहन रही हैं तो आप राशि खन्ना की तरह अपना एक हाथ दीवार पर रखकर बैकसाइड का पोज़ दे सकती हैं।
Floral saree for farewell: बॉलीवुड एक्ट्रेस की Floral Saree से रीक्रिएट करें अपना पार्टी लुक
सुहाना खान ने इसमें एक हाथ टेबल पर रखा और लेफ्ट साइड देखते हुए पोज़ दिया है, जिससे एक कैंडिड लुक लगा।
शिल्पा शेट्टी इसमें एक चेयर के ऊपर बैठी हुई हैं और अपने पल्लू को आगे की ओर फैला दिया है, जिससे उनका लुक काफी ग्रैंड लग रहा है।
ख़ुशी कपूर ने इसमें कैंडिड पोज़ देने की कोशिश की है, जिसमें उन्होंने अपना एक हाथ अपने कंधे पर रखा है और राइट साइड देख रही हैं।
अनन्या पांडे इसमें लाल साड़ी पहने नजर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने अपना एक हाथ कमर पर रखते हुए पोज़ दिया है।
दीपिका पादुकोण इसमें अपने बन के साथ-साथ ब्लाउज के डिज़ाइन को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
नीतांशी गोयल ने इसमें सिंपल पोज़ देते हुए अपने बालों को एक तरह रखा है और हाथ को आगे रखते हुए पोज़ दिया है।