Saree Pallu Drapping Styles: इस वेडिंग सीजन साड़ी के पल्लू को इन यूनिक स्टाइल से करें ड्रेप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Saree Pallu Drapping Styles: इस वेडिंग सीजन साड़ी के पल्लू को इन यूनिक स्टाइल से करें ड्रेप

3932747967782533573996967421845450152346921n

इस वेडिंग सीजन आप परिणिति की तरह साड़ी के मैचिंग का अलग से दुपट्टा लेकर उसको साड़ी के पल्लू के दूसरी साइड कैरी कर सकती हैं

39328046775175591416065182961322549461731045n

ये स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में चल भी रहा है

464243768184614566980546785207243126446794181n

आजकल लूज पल्लू साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल काफी ट्रेंड में है, इसको आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं

464435772184614566740546786220672211643697822n

वेडिंग सीजन के लिए ये स्टाइल एकदम परफेक्ट रहेगा, ऐसा पल्लू स्टाइल स्लिम गर्ल्स पर काफी जंचता है

464287780184708067290332657285249798487342604n

यह साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल काफी कूल और ब्यूटीफुल लगता है, यह लुक देखने में थोड़ा डिफिकल्ट लगता है, लेकिन आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं

464379978184708068190332651339349352645258666n

इस लुक के लिए आपको हाथ में खुला पल्लू लेते हुए उसको राउंड करते हुए दूसरे हाथ में लेना है

2394083705828669727082502712226722840593881n

आप माधुरी दीक्षित की तरह साड़ी के पल्लू की प्लेट्स बनाते ही उसे कंधे पर टक करें और इसके साथ साड़ी के मैचिंग की बेल्ट को कमर पर बांधते ही स्टाइल करें

452977396184463600440063304876933856549096726n

आप यदि साड़ी में भी स्मार्ट दिखने का सोच रही हैं, तो जान्हवी कपूर की तरह अपनी कोई भी साड़ी को खुले सीधे पल्लू के साथ कैरी करके जलवा दिखा सकती हैं

452936025184463600890063305671245370769529435n

ये लुक काफी पुराना है, जिसको आज के समय में दुबारा से रिक्रिएट किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।