इस वेडिंग सीजन आप परिणिति की तरह साड़ी के मैचिंग का अलग से दुपट्टा लेकर उसको साड़ी के पल्लू के दूसरी साइड कैरी कर सकती हैं
ये स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में चल भी रहा है
आजकल लूज पल्लू साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल काफी ट्रेंड में है, इसको आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं
वेडिंग सीजन के लिए ये स्टाइल एकदम परफेक्ट रहेगा, ऐसा पल्लू स्टाइल स्लिम गर्ल्स पर काफी जंचता है
यह साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल काफी कूल और ब्यूटीफुल लगता है, यह लुक देखने में थोड़ा डिफिकल्ट लगता है, लेकिन आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं
इस लुक के लिए आपको हाथ में खुला पल्लू लेते हुए उसको राउंड करते हुए दूसरे हाथ में लेना है
आप माधुरी दीक्षित की तरह साड़ी के पल्लू की प्लेट्स बनाते ही उसे कंधे पर टक करें और इसके साथ साड़ी के मैचिंग की बेल्ट को कमर पर बांधते ही स्टाइल करें
आप यदि साड़ी में भी स्मार्ट दिखने का सोच रही हैं, तो जान्हवी कपूर की तरह अपनी कोई भी साड़ी को खुले सीधे पल्लू के साथ कैरी करके जलवा दिखा सकती हैं
ये लुक काफी पुराना है, जिसको आज के समय में दुबारा से रिक्रिएट किया जा रहा है