Saree For Wedding : नई-नवेली दुल्हन पहनें Disha Parmar जैसी ये 8 खूबसूरत साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Saree for Wedding : नई-नवेली दुल्हन पहनें Disha Parmar जैसी ये 8 खूबसूरत साड़ियां

dishaparmar17210461793412705165430622522304916107

दिशा परमार, सोनी टीवी के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में प्रिया सूद का रोल कर चुकी हैं। रील लाइफ में सीधी-सादी प्रिया किसी भी सेलिब्रेशन के मौके पर खूबसूरत साड़ियां पहनकर दर्शकों का दिल चुरा लेती है।

dishaparmar17275305043467099625723303298304916107

आइए डालते हैं एक्ट्रेस दिशा परमार के साड़ी लुक्स पर नजर, जो शादी के लिए परफेक्ट हैं।

dishaparmar16642926072936621694796067397304916107

प्लेन व्हाइट साड़ी को आकर्षक बनाने के लिए दिशा परमार ने यहां चिकनकारी स्टाइल वाला मल्टी कलर ब्लाउज पहना है। इस पर कई रंगों से कट वर्क वाली एम्ब्रॉइडरी की गई है।

dishaparmar16642926072936621694787777617304916107

जूलरी के लिए दिशा ने सिल्वर कलर चुना है लेकिन इसके नीचे गुलाबी रंग की मोतियां लगी हुई हैं। दिशा ने इससे मैच करते हुए गुलाबी रंग की प्लेन चूड़ियां भी पहनी हैं।

dishaparmar 1661935573 2916849457507419766 304916107

दिशा परमार ने अपने घर की गणपति पूजा में ब्लू बनारसी साड़ी को पहना था। यह साड़ी गोल्डन बॉर्डर वाली है, जिससे मैच करती हुई उन्होंने गोल्डन ट्रेडिशनल जूलरी पहनी हैं।

dishaparmar16605657412905358472541784457304916107

छोटी बूटियों वाली रेड बनारसी साड़ी तो वैसे भी एवरग्रीन है और दिशा तो इसमें बला की खूबसूरत दिख रही हैं। बारीक मोतियों वाला नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और हाथ में कंगन दिशा पर जंच रहे हैं।

dishaparmar16605657412905358472214504378304916107

एक्ट्रेस ने बीच मांग निकालकर बालों को आगे से हल्का पफ लुक दिया है और पीछे बंधे बालों में ताजे फूलों का गजरा लगाया है।

dishaparmar16570814332876129984854923657304916107

ऑरेंज साड़ी और उस पर गोटा पट्टी वर्क, यह ड्रीम साड़ी ही तो है। दिशा ने इस साड़ी के साथ छोटी बूटियों वाले मैचिंग रंग का ब्लाउज पहना है।

dishaparmar16575445972880015282448119128304916107

प्लेन ब्लैक साड़ी और बॉर्डर पर ब्लैक मोतियों वाला लेस, इस साड़ी की खूबसूरती को खास बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।