अगर इस छठ पर्व आप अपनी सासू मां की सबसे संस्कारी बहू बनना चाहकी हैं, तो आपको छठ पूजा के खास मौके पर लाल रंग की ये इंब्रायड्री साड़ी जरूर स्टाइल करनी चाहिए
इस लाल साड़ी में आप पूरे छठ घाट पर सबसे अलग और खूबसूरत नजर आने वाली हैं
इसके साथ गोल्ड जूलरी स्टाइल करके आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे, साथ में लाइटवेट ग्लिटर मेकअप आपके लुक को कंप्लीट कर देगा
आप इस खास दिन पर सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आपको श्वेता तिवारी जैसी ये स्टाइलिश हैवी पिंक बॉर्डर साड़ी रिक्रिएट करनी चाहिए
इसे पहनकर आप चांद से भी ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी, इसके साथ आप भी इस तरह का झुमर स्लीव वाला ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं
इसे पहनकर जब तैयार होंगी, तो आपके पतिदेव भी आपकी नजर उतारते रह जाएंगे
अगर इस छठ पूजा पर आप सबसे स्टाइलिश और क्लासी दिखना चाहती हैं, तो आपको अपने कलेक्शन में इस तरह की नेट साड़ी विद सीक्वेन वर्क को शामिल करना चाहिए
अगर आप नई बहू हैं, तो अपने पहले छठ पर्व पर आप इसे पहनकर अपने स्टाइल का जादू दिखा सकती हैं
इसके साथ जूलरी और लाइटवेट मेकअप आपके लुक में चार-चांद लगा देगा
अगर आप त्योहार पर अपने ट्रेडिशन से जुड़ी रहना चाहती हैं, तो आपके लिए ऑरेंज कलर की ये बनारसी साड़ी बेस्ट रहेगी
इसके साथ टेंपल गोल्ड जूलरी स्टाइल करके, तो आप किसी महारानी से कम नहीं लगेंगी
छठ पूजा के मौके पर लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनकर आप बिजलियां गिरा सकती हैं, इसे पहनकर आप बहुत ही खूबसूरत और ट्रेडिशनल नजर आ सकती हैं
इसके साथ ट्रेडिशनल मेकअप लुक और जूलरी स्टाइल जरूर करें, साथ में गजरा बन आपके लुक में क्लास एड कर देगा
इस सिंपल और सोबल लुक को देखकर आपके फैमिली वाले भी आपकी तारीफें करते नहीं थकेंगे