Saree Draping Styles: फेस्टिव सीजन में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से सीखें साड़ी ड्रेपिंग के ग्लैमरस स्टाइल्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Saree Draping Styles: फेस्टिव सीजन में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से सीखें साड़ी ड्रेपिंग के ग्लैमरस स्टाइल्स

फेस्टिव सीजन में साड़ी को स्टाइलिश तरीके से पहनने के टिप्स

साड़ी हमेशा से एक खूबसूरत परिधान रही है जो किसी भी महिला को ग्रेसफुल, खूबसूरत और सेक्सी लुक देती है। आपने आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए अपने लिए साड़ी जरूर खरीदी होगी, लेकिन आपको इसे अलग तरीके से ड्रेप करने का जरा भी आइडिया नहीं होगा। दरअसल, साड़ी ड्रेप करने के कई अलग-अलग तरह के स्टाइल हैं, जिनमें आप बेहद ग्लैमरस दिख सकती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने समय-समय पर साड़ी को कई तरह से ड्रेप किया है, जिसकी मदद से आप अपनी साड़ी को अलग अंदाज में ड्रेप कर सकती हैं। इस तरह आप बेशक भीड़ में भी अलग नजर आएंगी और लोगों के दिलों की धड़कनें थम जाएंगी। इस लेख में हम कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साड़ी लुक लेकर आए हैं, जिनसे आज आपको साड़ी को अलग तरीके से ड्रेप करने के आइडिया मिल जाएंगे।

साड़ी हमेशा से एक ऐसी खूबसूरत ड्रेस रही है, जो किसी भी महिला को ग्रेसफुल खूबसूरत और सेक्सी लुक देती है।

sonamkapoor1707223536329675242857586996354089228 2

आने वाले त्योहारों के मौसम के लिए आपने भी अपने लिए साड़ियां तो खरीद ली होंगी लेकिन उसको डिफरेंट तरफ से ड्रेप करने के बारे में आपको कोई आईडिया नहीं होगा।

theshilpashetty173005227334882537564275483671904097264

असल में साड़ी ड्रेप स्टाइल्स कई विभिन्न तरह के हैं, जिनमें आप बहुत ग्लैमरस दिख सकती हैं।

aslisona171421768733554236153395941191097866395 1

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने समय-समय पर कई तरह से साड़ियों को ड्रेप किया है, जिनसे मदद लेकर आप अपनी साड़ी को डिफरेंट स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।

sonamkapoor1688116871313647410500725888654089228 1

सोनम कपूर को उनकी ड्रेसिंग स्टाइल और फैशन सेंस के बारे में जाना जाता है। वह हमेशा डिफरेंट तरह की ड्रेसिंग करती हैं, फिर चाहे वेस्टर्न हो या इंडियन।

sonamkapoor1596804622237049144183349113454089228

नेशनल हैंडलूम डे पर सोनम कपूर ने खादी लुक की एक बहुत ही खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिसका कलर ब्राउन था। इसके साथ उन्होंने ना सिर्फ मैचिंग ब्लाउज बल्कि मैचिंग लॉन्ग जैकेट भी पहना था।

aslisona157664280422013618552540518061097866395 1

सोनाक्षी सिन्हा ने दबंग 3 के प्रमोशन के समय इस साड़ी को पहना था, जो ब्लू और व्हाइट कलर के साथ ही चेक्स में है।

इन दिनों प्री ड्रेप की हुई साड़ियों का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। माधुरी ने इसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए यह टील कलर की प्री ड्रेप साड़ी पहनी है।

madhuridixitnene17257738163452363453909409541942260424 3

अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है लेकिन उसे पहनने के दौरान होने वाली परेशानी से आप बचना चाहती है तो माधुरी का यह लुक आपके जरूर काम आएगा।

theshilpashetty163013190226500609270345627501904097264

अगर आपको इंडो वेस्टर्न लुक बहुत पसंद है तो शिल्पा शेट्टी का यह साड़ी लुक आपको जरूर पसंद आएगा। इसमें शिल्पा ने गोल्डन यलो कलर की साड़ी को उसी रंग की पैंट के साथ पहना है और साथ में वेस्ट बेल्ट भी कैरी किया है।

chitrangda 1575613671 2192728861276891085 212852711

चित्रांगदा 45 की होने के बावजूद उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं, जितनी अपने करियर के शुरुआती समय में दिखती थी। यह साड़ी डिजाइनर ऋद्धि मेहरा की है, जो वर्टिकल लाइंस के साथ बेज कलर में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।