Saree Designs For Women At Age 40: साड़ी के ये डिजाइंस आपको दिखा सकते हैं उम्र में 5 वर्ष कम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Saree Designs For Women At Age 40: साड़ी के ये डिजाइंस आपको दिखा सकते हैं उम्र में 5 वर्ष कम

4706853852385493341804062119871916053577427n

इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस रशिका दुग्‍गल ने इस तस्‍वीर में क्रेप सिल्क साड़ी पहनी है, इस तरह की साड़ी हर उम्र की महिलाओं के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है

47064277718194996254875062051504505812210021n

इसकी लाइन प्रिंट डिजाइन आपके लुक को मॉडर्न टच देती है, हल्के फैब्रिक और सॉफ्ट टेक्सचर वाली यह साड़ी पहनने में बेहद आरामदायक होती है

47026310519836356754933465385265576306431973n

इस साड़ी के साथ डीप नेकलाइन वाला स्‍लीवलेस ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं, साथ ही गलें में स्‍लीक सा नेकलेस पहन सकती हैं

4703550565564668506028327607343503148942760n

अगर आप इसे और भी ज्‍यादा स्‍टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो उसके साथ स्‍टाइलिश बेल्‍ट कैरी कर सकती हैं

30874128611598166282149818642220786933718402n

शेवरॉन प्रिंट यानी जिगजैग पैटर्न की साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं, इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस ने भी ऐसी ही एक साड़ी कैरी की हुई है

3082331321821144943108014163749120400014790n

यह प्रिंट आपको स्लिम और स्टाइलिश लुक देता है, यह प्रिंट इतना ज्‍यादा अट्रैक्टिव होता है, कि लोगों की नजरें आपकी साड़ी पर ही टिककर रह जाती हैं

3082103791563982370147555865936571886029458n

इस साड़ी को स्लीवलेस या बैकलेस ब्लाउज के साथ पहनें, इसे हाई हील्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर करें, जिससे आपका लुक और निखर कर सामने आएगा

4714287316260681465474898913750793921945465n

ब्लैक और व्हाइट का कॉम्बिनेशन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता, सिंपल ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी आपको ग्रेसफुल और क्लासी लुक दे सकती है

4713211659505288569890695515026676736746889n

वैसे तो इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं, मगर आपको ट्रेंडी लुक चाहिए, तो आप नेट वर्क वाली ज्‍वेलरी कैरी कर सकती हैं

4712996628965639125997053444564403460858551n

इस साड़ी के साथ आप क्लच बैग कैरी कर सकती हैं, आप इसे किसी फॉर्मल इवेंट या पार्टी में पहनकर अपनी उम्र से कम दिख सकती हैं

472455846184851893800332659199663395540794488n

टिशू सिल्क साड़ी का एक बार फिर से कमबैक हुआ है और इसे फैशन ट्रेंड में वापिस लाने वाले हैं फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा

472365766184851893740332656913944478024051507n 1

यह साड़ी बेहद खूबसूरत और शाही लुक देती है, इसकी शाइन और टेक्सचर आपको एक अलग ही पहचान दे सकती है

472376663184851894760332651587461821456818784n

इसे आप गोल्डन ज्वेलरी और बन हेयरस्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं, यह साड़ी शादी या बड़े फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइस है

4627526589442428608714365528109915611993563n

शीर फैब्रिक साड़ियां ट्रेंडी और ग्लैमरस लुक के लिए बेहतरीन हैं, तस्‍वीर में मौन रॉय ने भी एसी ही एक साड़ी कैरी की हुई है

46279083288554453021347267702889209877923n

इस साड़ी का हल्का और ट्रांसपेरेंट लुक आपको स्लिमर दिखाने में मदद करता है, इसे डीप नेक ब्लाउज और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पेयर करें

4629671605233408170737878632489589270316880n

यह लुक किसी भी कॉकटेल पार्टी या खास मौके पर आपको सबसे अलग बनाएगा

473389742183761449361191781893052407058248593n

इस तस्‍वीर में श्‍वेता तिवारी ने शिफॉन साड़ी पहनी है, जो डिजाइनर भी है। शिफॉन साड़ी हल्के और फ्लोई फैब्रिक के कारण किसी भी अवसर पर पहनी जा सकती हैं

472896294183761447591191782219040544303145219n

डिजाइनर शिफॉन साड़ियां खासतौर पर उन महिलाओं के लिए हैं, जो अपनी उम्र से कम दिखना चाहती हैं

473080493183761448131191786524499986987938422n

इसे कंट्रास्ट ब्लाउज और स्ट्रेट हेयरस्टाइल के साथ पहनें, यह लुक आपको यंग और स्टाइलिश दिखाएगा।

3954288032924474904081233708100830987265697nRepublic Day Outfits: केसरिया रंग के इन आउटफिट में खूब जचेंगी, 26 जनवरी पर करें ट्राई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।