Sardaar Ji 3 के Trailer बाद Diljit Dosanjh को बैन करने की उठ रही मांग, एक्टर बोले: "रिलीज से..."
Girl in a jacket

Sardaar Ji 3 के Trailer बाद Diljit Dosanjh को बैन करने की उठ रही मांग, एक्टर बोले: “रिलीज से…”

sardaar ji 3 diljit dosanjh

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म Sardaar Ji 3 को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Amir) की मौजूदगी ने खासा विवाद खड़ा कर दिया है। भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनावपूर्ण हालात में पाकिस्तानी कलाकार के साथ दिलजीत का काम करना लोगों के निशाने पर आ गया है। इसी बीच दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने ‘रिलीज से पहले सेंसर?’ लिखा है। माना जा रहा है कि उनका ये इशारा उनकी दूसरी फिल्म ‘पंजाब 95’ की तरफ था, जो लंबे समय से सेंसर बोर्ड में अटकी हुई है।

क्या है ‘पंजाब 95’

‘पंजाब 95’ जसवंत सिंह खालरा की बायोपिक है, जिन्होंने पंजाब में 1984 से 1994 के बीच हजारों अज्ञात शवों के अवैध अंतिम संस्कार का खुलासा किया था। जसवंत सिंह खालरा 1995 में अचानक लापता हो गए थे और बाद में उनकी हत्या के आरोप में कुछ पुलिसकर्मियों को सजा हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है और इसे रोनी स्क्रूवाला की RSVP मूवीज ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया जाना था, लेकिन बिना किसी वजह के कारण इसे अंतिम समय में हटा दिया गया।

sardaar ji 3 diljit dosanjh 2

फिल्म से जुड़ी खबरों के मुताबिक, CBFC (सेंसर बोर्ड) ने इस फिल्म को पास करने के लिए 127 कट्स लगाने की मांग की थी, जिसे निर्देशक सुनयना सुरेश और दिलजीत दोसांझ ने मानने से इनकार कर दिया था। तभी से फिल्म की रिलीज लटकी हुई है।

दिलजीत को बैन करने की मांग

इस समय दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ भी विवादों में घिर गई है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की एंट्री ने विरोध को और बढ़ा दिया है। हाल ही में भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। ऐसे समय में दिलजीत का पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करना कई लोगों को गलत संदेश देने वाला लग रहा है। FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने तो यहां तक मांग कर दी है कि भारत में दिलजीत के प्रोजेक्ट्स पर बैन लगाया जाए।

फिल्म में कौन-कौन शामिल

‘सरदार जी 3’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिलजीत दोसांझ एक भूत शिकारी के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ हानिया आमिर और नीरू बाजवा रोमांटिक एंगल में दिखेंगी। इसके अलावा मानव विज, गुलशन ग्रोवर, जैस्मीन बाजवा और सपना पब्बी भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है।

diljit dosanjh

भारत में नहीं होगी रिलीज

फिलहाल ‘सरदार जी 3’ को भारत में रिलीज करने की कोई योजना नहीं है। दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर साफ किया है कि फिल्म 27 जून को सिर्फ विदेशों में रिलीज होगी। भारत में फिल्म का ट्रेलर भी YouTube पर ब्लॉक कर दिया गया है, जिससे इस बात को और बल मिला है कि फिल्म को यहां रिलीज नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।