Sara Tendulkar का देसी और ग्लैमरस वेडिंग लुक बना सोशल मीडिया सेंसेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sara Tendulkar का देसी और ग्लैमरस वेडिंग लुक बना सोशल मीडिया सेंसेशन

सारा तेंदुलकर के वेडिंग लुक ने जीता फैंस का दिल

252295040 934336580835409 227483731301068158 n

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर अपने वेस्टर्न और एलिगेंट फैशन स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं

5

लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा ट्रडिशनल और देसी अवतार दिखाया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।

image 2383530

सारा तेंदुलकर का लुक एक खूबसूरत पिंक साड़ी में देखने को मिला, जो फैबीआना इंडिया लेबल का था जो उनके लुक को रॉयल टच दे रही थी।

image 8050205

सारा का शिमरी शॉर्ट कुर्ती और प्लाजो सेट, जिसे डिजाइन किया था मशहूर डिज़ाइनर अभिनव मिश्रा ने और स्टाइल किया था सिमरन आहूजा ने।

image 3365130

इस आउटफिट में उनकी हाफ स्लीव्स कुर्ती की स्कूप नेकलाइन और गोल्डन शाइनिंग टेक्सचर ने उन्हें एक परियों जैसी चमकदार लुक दी।

image 8050205

कुर्ती और प्लाजो के बॉर्डर पर लगे राउंड मिरर लटकन पूरे आउटफिट में ब्लिंग और ग्रेस एड कर रहे थे।

image 8833124

यह लुक खासतौर पर संगीत नाइट की वाइब्स को ध्यान में रखकर चुना गया था।

3

अपने लुक को और खास बनाने के लिए सारा के ईयररिंग्स उनके आउटफिट के साथ शानदार लग रहे थे।

sara tendulkar stunning lehenga 1734547723

सारा तेंदुलकर का ये देसी लुक न सिर्फ बेहद खूबसूरत था बल्कि फैशन और कल्चर का बेहतरीन फ्यूजन भी दिखा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।