Sachin Tendulkar संग फैमिली डिनर पर स्पॉट हुईं Sara Tendulkar,लोगो ने पूछा 'Shubhman Gill कहां है ?' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sachin Tendulkar संग फैमिली डिनर पर स्पॉट हुईं Sara Tendulkar,लोगो ने पूछा ‘Shubhman Gill कहां है ?’

सोशल मीडिया पर आई इन तस्वीरों में सारा तेंदुलकर बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन डिनर डेट

हाल ही में तेंदुलकर परिवार डिनर डेट पर स्पॉट हुआ जहां पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन अपने पुरे व परिवार के साथ दिखे। जी हां परिवार संग देर रात डिनर पर स्पॉट हुईं सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar)क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के फेमस खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हाल ही में अपने परिवार के साथ डिनर पर निकले। इस दौरान सबकी निगाहें उनकी लाडली बेटी सारा तेंदुलकर पर टिकी थीं। डिनर के बाद  सचिन तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के अलावा अंजलि और अर्जुन भी नजर आ रहे हैं।सोशल मीडिया पर आई इन तस्वीरों में सारा तेंदुलकर बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन डिनर डेट के बाद स्पॉट हुई ये फॅमिली फोटोज जब से सोशल मीडिया पर गयी हैं ,तब से लोगो ने सारा का जीना बेहाल कर दिया है। जी हां सोशल मीडिया पर सारा की उनके फैमिली के साथ क्यूट पिक्चर्स देख लोग उनसे शुभमन गिल के बारे में पूछ रहे हैं और फोटोज पर कमेंट कर पूछ रहे हैं की ‘शुभमन कहां  है ?’

1694775692 30590255 218671905392690 5569486828064473088 n

बता दें कि सारा तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट के स्टार बैट्समैन शुभमन गिल के रिलेशन में होने की खबरें काफी आम हैं। कई बार इनको साथ में स्पॉट भी किया गया है। लेकिन दोनों ने ही कभी इस रिश्ते पर कोई स्टेटमेंट नहीं दी ना ही अपने रिश्ते को कभी ऑफिसियल किया।लेकिन इनके फैंस इनको कभी भी छेड़ने से पीछे नहीं रहते। आये दिन शुभमन गिल को सारा के नाम से उनके फैंस छेड़ते नज़र आते रहते हैं। 

1694775718 article 20221235511395541995000.243

कई बार तो क्रिकेट के ग्राउंड में भी शुभमन को सारा के नाम से लोग छेड़ते नज़र आये हैं। लेकिन अब काफी दिनों से दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं। बता दें की शुभमन गिल को कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी स्पॉट किया गया था। एक बार दोनों को दुबई के होटल में साथ खाना खाते। देखा गया,वहीं अभी थोड़े दिनों पहले ही सारा अली खान और शुभमन गिल को दिल्ली में एक ही होटल से निकलते हुए देखा गया था। जिसके बाद सारा तेंदुलकर और शुभमण गिल के अलग होने की खबरें आम हो गयी। 

1694775735 capture

लेकिन अभी इतने दिनों बाद भी जब सारा को उनकी फैमिली के साथ स्पॉट किया गया तब फैंस ने उनको शुभमन गिल के बारे में पूछ लिया। ऐसा लग रहा है कि फैंस अभी तक शुभमन और सारा तेंदुलकर के रिश्ते से उभर नहीं पाए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।