Sara Tendulkar Outfits : वेडिंग सीजन में सारा तेंदुलकर के ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट्स करें ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sara Tendulkar Outfits : वेडिंग सीजन में सारा तेंदुलकर के ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट्स करें ट्राई

saratendulkar17307283983493925504179669678330482866

सारा का फैशनसेंस बहुत ही कमाल का है। उनके आउटफिट्स भी गजब के होते हैं।

saratendulkar17209368003411534218809055227330482866

अगर आप शादी के लिए आउटफिट डिसाइड नहीं कर पा रही हैं, तो आज हम आपको सारा तेंदुलकर के क्लासी और ट्रेंडी आउटफिट्स दिखाएंगे, जिन्हें पहनकर आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी।

saratendulkar17090271883311882558047187749330482866

पीच स्टोनवर्क लहंगा

अगर आप एक यंग लड़की हैं और अपनी अदाओं से सभी को घायल करना चाहती हैं, तो आपको सारा के इस लुक से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए।

saratendulkar17090271883311882558206378307330482866

पीच कलर के सिंपल लहंगा के साथ सारा ने वीनेक बोल्ड ब्लाउज और नेट का हैवी इंब्रायड्री स्टोनवर्क दुपट्टा स्टाइल किया है, जो कमाल का लग रहा है।

saratendulkar17095687483316425494475822742330482866

रेड शिमर लहंगा

शिमर लहंगा हर उम्र की महिला के लिए बेस्ट है। अगर आप एक न्यूली वेड हैं, तो भी आप अपने कलेक्शन में इस तरह के लहंगे को शामिल कर सकती हैं।

saratendulkar17095687483316425494609864575330482866

सारा ने लहंगे को ब्रालेट झुमर लेस के साथ कंप्लीट किया है। इस तरह के आउटफिट के साथ आप मिनिमल जूलरी पेयर करके कमाल की दिखेंगी।

saratendulkar17097277243317759077139218827330482866

पीच कलर गाउन

अगर आप सबसे हटके कुछ अलग पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको सीथ्रू स्टाइल ये गाउन अपने वेडिंग कलेक्शन में जरूर ट्राई करना चाहिए।

saratendulkar17100766823320686351668950543330482866

ब्लैक ब्रालेट गाउन

अगर आप एथनिक पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो आपको शादी में इस बार शिमर ब्लैक गाउन ट्राई करने चाहिए। ब्रालेट स्टाइल इस गाउन को कैरी करना बहुत ही आसान है।

saratendulkar17209368003411534218817672950330482866

मिरर वर्क पीच लहंगा

मिररवर्क लहंगे आजकल काफी ट्रेंड में हैं। अगर रॉयल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आपके लिए सारा का ये लुक बेस्ट रहेगा।

saratendulkar17307283983493925503869125593330482866

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।