Sara Tendulkar Looks: वेकेशन पर पाना है परफेक्ट लुक तो सारा तेंदुलकर की ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sara Tendulkar Looks: वेकेशन पर पाना है परफेक्ट लुक तो सारा तेंदुलकर की ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

353577627205337085800050582486605235670258n

वेकेशन के लिए आप अपने साथ सारा तेंदुलकर की तरह पफी स्लीव्स वाली हाई स्लिट ड्रेस चुन सकती हैं, जिस पर सिंपल प्रिंट हो या फिर फ्लोरल प्रिंट किया गया हो

3537732772744072984161335173203419518556462n

इस तरह की ड्रेस हरियाली भरी लोकेशन से लेकर बीच तक के लिए बढ़िया चॉइस रहती हैं

47097328339680030567777155842401055163265055n

वेकेशन की बकेट लिस्ट में अगर किसी बीच लोकेशन पर भी जाना है तो सारा तेंदुलकर की तरह लॉन्ग स्ट्रैपी ड्रेस वियर कर सकती हैं

4709377806076465751752665939763690554877248n

साथ में मिनिमम ज्वेलरी पहनें, इस तरह की ड्रेसेस पिक्चर परफेक्ट भी रहती हैं, सारा ने मेंहदी ग्रीन कलर की ड्रेस वियर की है

483184073184976041000508677397026433199071564n

वेकेशन के दौरान शॉपिंग या फिर आसपास की जगहों को एक्सप्लोर करने के दौरान काफी कंफर्ट भरा लुक चाहिए होता है, इसके लिए आप सारा तेंदुलकर इंस्पायर्ड डैनिम आउटफिट को कैरी कर सकती हैं

2943815713611134161580466579727706504620184n

बीच वेकेशन के लिए सारा तेंदुलकर इंस्पायर्ड ये रेड फ्लायर ड्रेस भी बढ़िया लुक देगी, इस डिजाइन और कलर की ड्रेस आपको फोटो क्लिक करने के लिए बेस्ट लुक देगी

38562174319056679831608712944648390723832275n

सारा ने बेज कलर की बेल बॉटम पेंट के साथ ब्लैक कलर का टॉप वियर किया है और ब्लैक बूट पहने हैं

PRODSnapinsta1711441082113Ramadan Black Outfit: इफ्तार पार्टी में स्टाइल करें ब्लैक कलर के ये आउटफिट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।