Sara Tendulkar Lehenga: सारा तेंदुलकर को इन 5 लहंगों में देखकर बोलेंगे ‘ये है परी’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sara Tendulkar Lehenga: सारा तेंदुलकर को इन 5 लहंगों में देखकर बोलेंगे ‘ये है परी’

4650728925723618552761301084288230827957338n

सारा का यह बेबी पिंक लहंगा स्कर्ट सेट बहुत क्यूट दिख रहा है, यह बेबी पिंक कलर की ड्रेप्ड स्कर्ट है, जिसके साथ एम्बेलिश्ड ब्लाउज और स्कैलप बॉर्डर वाला दुपट्टा है

45155079434813341787557184715265722988602223n 2

सारा का यह पाउडर ब्लू लहंगा बहुत ही खूबसूरत है, जिस पर भरपूर सीक्विन वर्क किया गया है, इसका ब्लाउज ब्रॉलेट डिजाइन में है, जिसकी नेक लाइन स्वीटहार्ट है

45105141937311450971992427386290518593265054n 1

इस ब्लाउज के नीचे क्रिस्टल टैसल्स लगे हुए हैं, जिसकी वजह से ब्लाउज का लुक खुलकर आ रहा है

4507981037910444595151194492956851479116237n

इस लहंगे के साथ शीयर फैब्रिक में दुपट्टा भी है, जिसका बॉर्डर लहंगे से मैच करते हुए सीक्विन वर्क में है

4504844589854235863704888830461957730579370n

सारा का यह खूबसूरत लहंगा पाउडर पिंक शेड में है, जिस पर फुल एंब्रॉयडरी और मिरर वर्क किया गया है

4510813154584343535993814042425558477099351n

इसके साथ स्कैल्प नेकलाइन में स्लीवलेस ब्लाउज है और दुपट्टा शीयर फैब्रिक में बॉर्डर के साथ है

451001882780858657528047736924137927114239n 1

सारा ने इसके साथ पोलकी चोकर पहना है, जिससे मैचिंग इयररिंग्स, मांग टीका और कंगन भी पहने हैं

45080485412271784653937092117018170640628034n

सारा ने अपने बालों का जूड़ा बनाया है, जिस पर मोगरे के फूलों का गजरा बहुत ही खूबसूरत और प्यारा नजर आ रहा है

43148997617734435031301792401698398256776061n

सारा का यह लहंगा फुल एंब्रॉयडरी वर्क के साथ है, जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा भी है

4314995367494439938092362789778214885595230n

सारा के स्लीवलेस ब्लाउज के नीचे क्रिस्टल टैसल्स लगे हुए हैं, जिससे लहंगे का लुक बढ़ गया है

4314808294238584867584874660457792498150302n

इसके साथ सारा ने गोल्डन कलर की डबल लेयर वाली नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पहना है

4314777223648908530302808328246347888826054n

बालों को आधा बंधा हुआ है और होंठों पर रेड लिपस्टिक के साथ माथे पर छोटी बिंदी खूबसूरत दिख रही है

3805405346545422955574822285058472517009839n

सारा तेंदुलकर ने इस यलो लहंगा को बहुत सिंपल तरीके से पहना है, जिसकी वजह से उनका यह लुक छोटे-मोटे फंक्शन में पहनने के लिए परफेक्ट है

3807756978151500137412402882195744333118821n

इस लहंगे का दुपट्टा देखने लायक है, जो सामान्य ना होकर प्लीट्स वाला है

3800094552684800527589566333415511024387843n

सारा ने इस लहंगे के साथ गोल्डन कलर की नेकलेस और झुमका पहना है

380135477701622595144760104513877347834493n

बालों का पोनीटेल बनाया है और उसमें गजरा लगाया है, होंठों पर रेड लिपस्टिक और माथे पर छोटी बिंदी के साथ सारा का यह लुक कंप्लीट हो गया है

33245923624237867411232004377822383222209487nHiba Nawab Blouse Designs: हिबा नवाब के ब्लाउज हैं इतने हटके कि देखते रह जाएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।