Sara Khan बहन आयरा खान के घर छोड़ने पर फूट-फूट कर रोईं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sara Khan बहन आयरा खान के घर छोड़ने पर फूट-फूट कर रोईं

मशहूर टीवी शो विदाई फेम Sara Khan बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। टीवी जगत का

मशहूर टीवी शो विदाई फेम Sara Khan बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। टीवी जगत का जाना-माना नाम रहीं सारा अली खान अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इन दिनों सारा काफी बुरे दौर से गुजर रही हैं। और इस बात की जानकारी सारा ने सोशल मीडिया पर खुद एक वीडियो पोस्ट करते हुए बता दी है।

images 1528869907932 sara cover

सारा ने बताया…

मेरी बहन आयरा मुझे छोड़कर चली गई है।  कहा जा रहा है कि दोनों बहनों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा था और फिर सारा ने आयरा को अपना बैग पैक कर घर से निकल जाने के लिए कहा।

https://www.instagram.com/p/BpWFgT6nZ-Y/?utm_source=ig_embed

Sara Khan ने वीडियो में कहा, ”मैं ये वीडियो इसलिए बना रही हूं क्योंकि मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि मेरी छोटी बहन जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं… जितने भी लोग मेरे आस पास हैं वो जानते हैं वो मेरे लिए क्या मायने रखती है। मैंने उसे मेरी बेटी की तरह रखा।  लेकिन अब मैंने उसे अनफॉलो कर दिया है और उसकी सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। ”

maxresdefault 1 3

Sara Khan कहती हैं, ”लोग बहुत सारी बातें कर रहे हैं।  सब कुछ गलत है। सच ये है जो मैं आप लोगों को बताने वाली हूं।  वो 18 साल की है और इतनी मैच्योर है कि अपना खयाल रख सके।  वो नहीं चाहती कि उसे कोई कुछ भी कहे, ये गलत नहीं है क्योंकि वो मैच्योर है।  मैं अब कोई नहीं होती कि उसे ये कहूं की वो क्या करे और क्या नहीं। मैंने उसकी मां बनकर उसे कंट्रोल करना चाहा। अब उसने मुझे छोड़ दिया है और अच्छे के लिए छोड़ा है।

TbVDBTJFP81483433498

मैं बस एक अच्छी बहन बनने की कोशिश कर रही थी क्योंकि जो गलतियां मैंने की थी वो मैं नहीं चाहती थी कि वो दोहराए।  मैं चाहती थी कि वो दोस्तों को परखे और सही गलत समझे।  हो सकता है कि मेरा तरीका सही नहीं था लेकिन मेरे इंटेंशन सही थे।  उसने मुझे छोड़ दिया और मैंने उसे जाने दिया।  तो अगर आप कुछ सुनते कि हमारे बीच कुछ हुआ तो वो सब बकवास है। सच ये है कि वो बड़ी हो चुकी है और खुद को संभाल सकती है।  बच्चे मां-बाप को छोड़कर चले जाते हैं। मैं भी मुंबई आई थी

sara khan

ये रही आयरा की पोस्ट

बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि आयरा को यह बात बुरी लगती थी कि Sara Khan उनकी जिंदगी में ज्यादा दखल दे रही थीं और इसके बाद ही उन्होंने घर छोड़ने का फैसला लिया है। आयरा ने भी इस बारे में एक पोस्ट लिखी थी। आयरा की पोस्ट पढ़ने के बाद भी ऐसा लग रहा है कि जल्द ही दोनों बहनों के साथ सुलह हो जाएगी।

https://www.instagram.com/p/BpWWrDOBXyJ/?utm_source=ig_embed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।