सारा खान का एक्स हस्बैंड पर फूटा गुस्सा, अली मर्चेंट को कह डाला पब्लिसिटी का भूखा इंसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सारा खान का एक्स हस्बैंड पर फूटा गुस्सा, अली मर्चेंट को कह डाला पब्लिसिटी का भूखा इंसान

अब एक बार फिर सारा खान ने अपने एक्स हस्बैंड को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

शो ‘बिदाई’ से घर- घर में मशहूर हुई टीवी एक्ट्रेस सारा खान की ज़िन्दगी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं लगती। एक्ट्रेस को कई बार प्यार हुआ लेकिन हर बार बदले में उन्हें बस धोखा ही मिला। एक्ट्रेस का अंदाज़ इतना आशिकाना रहा है कि उन्होंने बिना सोचे-समझे नेशनल टेलीविजन पर ही शादी कर ली थी। जिसका खामियाज़ा उन्हें आज तक भुगतना पड़ रहा हैं। 
1669198948 280373304 3208395742771237 5131297377109259559 n
आपको याद दिला दें, जब सारा खान बिग बॉस का हिस्सा थी तो उन्होंने शो में ही अपने बॉयफ्रेंड अली मर्चेंट से निकाह कर लिया था। ऐसा करके दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हां, ये बात अलग है कि ये रिश्ता ज़्यादा समय टिक नहीं सका और कुछ ही समय में दोनों ने तलाक ले लिया। लेकिन आज तक न तो इनके बीच की कड़वाहट मिटी और न ही गलतफहमी। ऐसे में अब एक बार फिर सारा खान ने अपने एक्स हस्बैंड को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। 
1669198984 242709326 223726646473422 8263047333097385995 n
दरअसल, सारा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अली मर्चेंट को लेकर दावा किया कि वो अभी तक पूरानी बातों को भूल नहीं पाए हैं। आपको बता दें, जब सारा ने ये सब बातें की तो उस दौरान उनके बॉयफ्रेंड शांतनु राजे भी वहां मौजूद थे। ऐसे में कपल से पूछा गया कि क्या उन्हें अली की मौजदूगी से कोई फर्क पड़ता है? इस पर शांतनु ने जवाब दिया कि नहीं, जब अली ने लॉकअप में भी एंट्री ली थी, तो भी उन्हें कोई इनसिक्योरिटी नहीं थी क्योंकि वो जानते थे कि सारा अब उन्हें ज़रा भी भाव नहीं देने वाली।
1669199000 sara khan 120
वहीं, सारा ने अपने जवाब में कहा, ‘मुझे कहा गया था कि हम अली को शो में लाएं तो? इस पर मैंने कहा था कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं शो में उस तरह से हिस्सा नहीं ले पाऊंगी। फिर जब वो शो में आया तो मैंने खेलना बंद कर दिया। मैं लाइफ में आगे बढ़ चुकी हूं।’ जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या अली अब उनके दोस्त बनकर रहना चाहते हैं? तो सारा ने बड़ा सा ना बोला। उन्होंने कहा कि ‘अब मेरे और अली के रिश्ते इतने अच्छे नहीं कि हम दोस्त बनकर रहें। फिलहाल अब वक्त हो चुका है कि उन्हें मूव ऑन कर लेना चाहिए। जब देखो वो हैलो करने आ जाते हैं। मुझे ये नहीं चाहिए।’
1669199034 capture
सारा ने आगे कहा, ‘मेरे जैसी लड़की अली की दोस्त नहीं बन सकती। मेरे अंदर इतना दिमाग नहीं था, मैं उस वक्त बहुत छोटी थी। अब जो हुआ सो हुआ। वो इंसान आज भी कंट्रोवर्सी का पॉइंट ढूंढता है। अली पब्लिसिटी का भूखा इंसान है। जहां देखा कि मैं हूं और आस-पास मीडिया है, फौरन उठ कर आ खड़ा हो जाता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।