सारा खान ने शांतनु राजे संग शादी के प्लान्स का किया खुलासा, जानिए कब होगी एक्ट्रेस की दूसरी शादी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सारा खान ने शांतनु राजे संग शादी के प्लान्स का किया खुलासा, जानिए कब होगी एक्ट्रेस की दूसरी शादी?

बिदाई फेम एक्ट्रेस सारा खान इन दिनों अपने रिलेशनशिप की खबरों के चलते सुर्खियों में है। हाल ही

बिदाई फेम एक्ट्रेस सारा खान इन दिनों अपने रिलेशनशिप की खबरों के चलते सुर्खियों में है। हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ था कि एक्ट्रेस की ज़िन्दगी में एक बार फर प्यार ने दस्तक दी है और सारा इन दिनों पायलट शांतनु राजे को डेट कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और अपने प्लान्स के बारे में खुलकर बात की है।
1658475777 242630882 565081694740543 3194146895699323855 n 
सारा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक पार्टी में मुलाकात हुई। हालांकि दोनों ने आपस में कभी बात तक नहीं की। करीब डेढ़ साल पहले एक फोटो मैसेजिंग एप्लिकेशन के जरिेए बातें शुरू हुई, फिर मिलने के बारे में सोचा। जब हम मिले, तो हमें एक कनेक्शन सा फील हुआ, लेकिन हमने इसे एक्सेप्ट नहीं किया। सबसे ज्यादा कंफ्यूजन तो शुरुआत में इस वजह से थी कि ऐसा लगता था हम दोनों एक दूसरे में इंट्रेस्ड ही नहीं हैं। 
1658475787 sara khan with boyfriend shantanu raje pics a
सारा ने कहा कि कुछ दिनों बाद मैं शूट के लिए ऋषिकेश गई, तो उन्होंने मेरे पोस्ट को पढ़कर मुझे मैसेज किया। हालांकि मैंने ऑन द प्वाइंट रिप्लॉई किया, तो शांतनु को लगा कि जैसे मैं सीरियस नहीं ले रही हूं। उसके बाद उन्होंने डायरेक्ट बात करने की कोशिश की, कहा कि वो मैसेज और कॉल से मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करेंगे अगर मैं इंट्रेस्टेड नहीं हूं। हम दोनों एक बार फिर मिले, और चीजें ठीक हुईं। 
इस कपल ने शुरू से ही ये डिसाइड कर रखा था कि उन्हें ऐसे इंसान की जरुरत है जो सेम फील्ड से ना हो। सारा और शांतनु करीब डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अभी भी वो अपने रिश्ते को लेकर श्योर नहीं है। सारा और शांतनु दोनों ही कहते हैं कि अभी हमें एक- दूसरे को समझने के लिए वक्त चाहिए, और हम ये जानना चाहते हैं कि रिलेशनशिप में हम कहां तक साथ रह सकते हैं। 
1658475798 screenshot 20220212 192630 instagram
बात शादी की करे तो सारा और शांतनु शादी करने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना चाहते हैं। एक्ट्रेस ने बताया, शांतनु ने पूरा करने के लिए कुछ लक्ष्य तय किए हैं और एक बार ऐसा हो जाने के बाद, हम शादी कर लेंगे। उम्मीद है, 2023 में!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।