Kartik Aaryan के बाद इस एक्टर संग रोमांस फरमाएंगी Sara Ali Khan,‘आशिकी 3’ डॉयरेक्टर अनुराग बसु बनाने जा रहे है फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kartik Aaryan के बाद इस एक्टर संग रोमांस फरमाएंगी Sara Ali Khan,‘आशिकी 3’ डॉयरेक्टर अनुराग बसु बनाने जा रहे है फिल्म

बॉलीवुड की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस सारा अली खान को आखिरी बार साल 2021 में निर्देशक आनंद एल राय की

बॉलीवुड की
क्यूटेस्ट एक्ट्रेस में से एक सारा अली खान लाइमलाइट बटोरना बखूबी जानती है। सारा
अली खान की हर एक अदाओं पर उनके फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते है।
सारा को आखिरी बार साल 2021 में निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म
अतरंगी रे में देखा गया
था, जिसमें उनके अभिनय की लोगों ने जमकर तारीफ की।

Metro In Dino: Sara Ali Khan to Romance Aditya Roy Kapur in Anurag Basu's  Next

सारा का हर एक
फैन जानना चाहता है कि वो अब किस फिल्म में नजर आने वाली है। फैंस का ये इंतजार अब
खत्म होने वाला है क्योंकि सारा की अगली फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है। ये फिल्म
एक रोमांटिक फिल्म होने वाली है, जिसमें वो पहली बार बॉलीवुड के हैंडसम हंक आदित्य
रॉय कपूर के साथ रोमांस फरमाती नजर आने वाली है।

हाल ही में सारा
ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी अगली फिल्म की जानकारी
लोगों के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में सारा, आदित्य ,अनुराग बसु, प्रीतम और भूषण
कुमार नजर आ रहे है। सारा और आदित्य की इस रोमांटिक फिल्म का नाम
मेट्रो इन दिनो है, जो अनुराग
बसु के निर्देशन में बनने जा रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने कमेंट करते
हुए लिखा
, ‘मेट्रो इन दिनों के साथ
जुड़कर मैं सुपरएक्साइटेड और आभारी हूं। जल्दी शूटिंग शुरू हो रही है।

1670407884 screenshot 2

1670407938 screenshot 3

1670407945 screenshot 4

1670407963 screenshot 51670407972 screenshot 6

1670407995 screenshot 11

इस खबर से फैंस काफी
एक्साइटेड है और कमेंट करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे है। यूजर्स के कमेंट से साफ है
कि वो सारा और आदित्य को पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करते देखने का इंतजार नहीं
कर पा रहे है
और उन्हें ये फ्रेश जोड़ी काफी पसंद आ रही है। साथ ही इस फिल्म के संगीत को मशहूर संगीतकार प्रीतम देने वाले
है, जिससे अभी से लोगों का मानना है कि इस फिल्म का जबरजस्त म्यूजिक एलबम होने
वाला है।

1670408292 1

 सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की इस अपकमिंग
रोमांटिक फिल्म को देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड है। इससे पहले सारा को रोमांटिक
फिल्म
लव आज कल में कार्तिक
आर्यन के साथ रोमांस फरमाते देखा गया था और आदित्य भी फिल्म
आशिकी 2और ओके जानू में श्रद्धा
कपूर के साथ और
फितूरमें कैटरीना कैफ के साथ रोमांस फरमाते नजर आ चुके
है। अब सारा और आदित्य की जोड़ी फिल्म
मेट्रो इन दिनों में लोगों को कितनी पसंद आती है, ये देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।